सोने की चमक बरकरार, गोल्ड ETF में जून में 2,081 करोड़ का निवेश, AUM 64,777 करोड़ के पार
जून 2025 में गोल्ड ETF में 2,081 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो बीते पांच महीनों में सबसे अधिक है. इससे गोल्ड ETF की कुल संपत्ति 64,777 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह बढ़त सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक तनाव और इक्विटी बाजार में अस्थिरता के चलते देखी गई.

Gold ETF: इस साल जून में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेशकों ने जबरदस्त भरोसा दिखाया है. इस महीने गोल्ड ETF में 2,081 करोड़ रुपये का नेट इंवेस्टमेंट हुआ, जो पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले मई में 292 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था जबकि मार्च और अप्रैल में निकासी देखने को मिली थी. इस बढ़ोतरी के पीछे सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितता और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की माना जा रहा है.
छमाही में 8,000 करोड़ का निवेश
जनवरी से जून 2025 के बीच गोल्ड ETF में कुल मिलाकर 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश दर्ज किया गया. जून में आए भारी निवेश से इस कैटेगरी के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो मई के 62,453 करोड़ से बढ़कर जून में 64,777 करोड़ रुपये हो गया.
नए फंड और बढ़ता निवेशकों का भरोसा
जून में दो नए गोल्ड ETF लॉन्च किए गए, जिनसे 41 करोड़ रुपये जुटाए गए. भले ही यह आंकड़ा छोटा हो, लेकिन यह दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है. पीटीआई के रिपोर्ट में मुताबिक, मोर्निंगस्टार की सीनियर एनालिस्ट निहार मेश्र्म ने बताया कि यह ट्रेंड बाजार में अनिश्चितता के बीच गोल्ड को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में दिखाता है.
ये भी पढ़ें- TCS में बढ़ी नौकरी छोड़ने की दर, कंपनी ने जोड़े हजारों नए एम्पलाई, जानें- कितनी है कर्मचारियों की संख्या
गोल्ड ETF में निवेश क्यों बढ़ रहा है
गोल्ड ETF निवेशकों को शेयर की तरह ट्रेड करने की सुविधा देता है लेकिन यह सोने की कीमत पर आधारित होता है. एक गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम हाई क्वालिटी वाले फिजिकल गोल्ड के बराबर होती है. जून में गोल्ड ETF में निवेश करने वालों की संख्या भी 2.85 लाख बढ़ी और कुल फोलियो की संख्या 76.54 लाख तक पहुंच गई, जो निवेशकों की बढ़ती रुचि को दिखाता है.
Latest Stories

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान में लगा था बेहद महंगा इंजन, जानें कितनी होती है कीमत, फिर क्यों हो गए दोनों एक साथ फेल

सोना फिर चमका, 24 कैरेट में 1150 रुपये की उछाल; चांदी के दाम स्थिर

हाई रिटर्न का झांसा देकर 9.38 करोड़ की ठगी, हल्दीराम डायरेक्टर बने शिकार; जानें क्या है पूरा मामला
