10000 रुपये महीने का निवेश बना 10 लाख, ये गोल्ड ETF बने असली मुनाफे का खजाना
5 साल पहले 10,000 रुपये महीने की छोटी सी शुरुआत आज लाखों में बदल चुकी है. ये कोई स्कीम नहीं, बल्कि निवेश की वो ताकत है जिसने हजारों लोगों की फाइनेंशियल प्लानिंग को नई दिशा दी है. अगर आप भी सोच रहे हैं कहां लगाएं पैसा, तो ये खबर आपके लिए है.
गोल्ड ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगर किसी ने जुलाई 2020 से हर महीने 10,000 रुपये का SIP किया होता, यानी कुल 6 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसका निवेश करीब 10 लाख रुपये के पास पहुंच गया होता. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 ऐसे गोल्ड ETFs हैं जिन्होंने पिछले पांच सालों में बाजार में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज की है और शानदार XIRR (एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) दिया है.
LIC MF और UTI Gold ETF टॉप पर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है LIC MF Gold ETF, जिसने SIP के जरिए 6 लाख रुपये के निवेश को 9.93 लाख रुपये में बदल दिया. इस स्कीम ने निवेशकों को 20.93% का XIRR दिया है, जो सबसे ज्यादा है. इसके बाद UTI Gold ETF का नंबर आता है, जिसने 9.92 लाख रुपये का रिटर्न दिया और XIRR रहा 20.87 फीसदी.
Invesco India Gold ETF ने निवेश को 9.91 लाख रुपये में बदलते हुए 20.83 फीसदी XIRR दिया, जबकि Axis Gold ETF और ICICI Prudential Gold ETF ने 9.90 लाख रुपये के करीब रिटर्न दिया और इनका XIRR क्रमशः 20.79% और 20.77% रहा.
अन्य स्कीम्स और उनका प्रदर्शन
Aditya Birla SL Gold ETF, HDFC Gold ETF और Kotak Gold ETF ने भी 9.88 लाख रुपये के आसपास रिटर्न दिए हैं और इनका XIRR 20.70% से 20.71% के बीच रहा है.
SBI Gold ETF ने 9.86 लाख रुपये के साथ 20.59% का रिटर्न दिया. वहीं Quantum Gold Fund ETF 9.84 लाख रुपये तक पहुंचा और Nippon India ETF Gold BeES, जिसने 9.83 लाख रुपये का रिटर्न दिया, XIRR 20.50 फीसदी रहा. दिलचस्प बात यह है कि Nippon India ETF Gold BeES देश का सबसे बड़ा गोल्ड ETF है, जिसके पास मई 2025 तक 20,836 करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) है.
निवेशकों की दिलचस्पी में फिर उछाल
मई 2025 में गोल्ड ETFs में 291 करोड़ रुपये की शुद्ध इनफ्लो दर्ज की गई, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा माइनस 5.82 करोड़ रुपये रहा था. जानकारों का मानना है कि यह उछाल निवेशकों की दोबारा लौटती दिलचस्पी को दिखाता है, जिसका एक बड़ा कारण है वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने की कीमतों में स्थिरता.
यह भी पढ़ें: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.8 अरब डॉलर की छलांग, रिजर्व 703 अरब डॉलर के करीब पहुंचा
गोल्ड ETF क्या है बेहतर विकल्प?
गोल्ड ETF उन निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और सुलभ विकल्प है जो बाजार की चाल के बावजूद अपने पैसे को महंगाई से बचाना चाहते हैं. कम लागत, आसान ट्रेडिंग और पारदर्शिता के चलते यह म्यूचुअल फंड्स की एक भरोसेमंद कैटेगरी बन चुकी है.
अगर आपने भी SIP के जरिए निवेश शुरू किया है या करने की सोच रहे हैं, तो गोल्ड ETF एक अच्छा विकल्प हो सकता है. खासतौर पर ऐसे समय में जब इक्विटी और बॉन्ड मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं.