सोना ऑल टाइम हाई के करीब, चांदी में उछाल; किस में मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
Gold और Silver के दामों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सोना ₹1,02,220 per 10 gram तक पहुँच गया है, वहीं Silver ₹1,12,500 per kg के पार ट्रेड कर रही है. दुनियाभर में Dollar कमजोर हो रहा है और Interest Rates (ब्याज दरें) घटने की उम्मीद से Gold-Silver की demand लगातार बढ़ रही है. भारत में तो शादी-ब्याह का सीजन और investors (निवेशक) दोनों ही तेजी से Gold-Silver खरीदारी कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि सोना-चांदी के रेट क्यों भाग रहे हैं? आगे आने वाले समय में investment (निवेश) के लिहाज से Gold और Silver का outlook कैसा रहेगा?
स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। सोमवार को इसकी कीमत 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी.
More Videos
Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत
IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे




