अगले साल 2 लाख के करीब पहुंच सकता है सोना, तेजी रहेगी जारी, गोल्‍ड पर WGC चीफ ने दिया बड़ा अपडेट

सोने की कीमतों में जारी तेजी अगले साल भी नहीं थमेगी. ऐसे में निवेशकों के लिए बेहतर मौका हो सकता है. सोना नए रिकॉर्ड बना सकता है. इसके प्राइस टारगेट को लेकर वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है. तो कितनी जाएगी कीमत, यहां करें चेक.

gold price target Image Credit: getty Image

Gold price target: दुनिया भर में सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही है. आने वाले दिनों में भी इसकी चमक फीकी नहीं पड़ने वाली, बल्कि ये और ज्‍यादा चमकेगी. सोने की कीमत पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड टेट ने एक बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक, सोने की कीमतें 2026 तक ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं.

इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 6,000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच सकता है. यानी भारतीय मुद्रा में यह ₹1.90 लाख यानी करीब 2 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. उनका कहना है कि कई अनुमान सोने को इस लेवल पर पहुंचने का संकेत दे रहे हैं और मौजूदा हालात को देखते हुए यह आंकड़ा काफी नजदीक लगता है.

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,321 प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया था, जो साल-दर-साल आधार पर करीब 60 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त है. जबकि 18 दिसंबर यानी गुरुवार को भी सोने में बढ़त का रुख रहा. स्‍पॉट गोल्‍ड आज 0.76 फीसदी तेजी के साथ 4,334.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया था. बता दें एक औंस सोना लगभग 28 ग्राम के बराबर होता है.

क्‍यों बढ़ रहे सोने के दाम?

डेविड टेट के अनुसार, यह तेजी किसी एक झटके का नतीजा नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई मजबूत और लॉन्‍ग टर्म कारण हैं. इनमें चीन में संभावित डि-रेगुलेशन, जापान में पीढ़ीगत संपत्ति का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर होना और गोल्ड ETF और दूसरे इंवेस्‍टमेंट प्रोडक्‍टों में बढ़ती भागीदारी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय

पहले भी दिया था टारगेट

इससे पहले भी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने सोने की कीमत को लेकर टारगेट दिया था. उनके मुताबिक 2026 में मौजूदा स्तरों से सोने की कीमतों में 15 से 30 प्रतिशत तक की और बढ़त संभव है. गिरती यील्ड, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव सोने के लिए मजबूत सहारा बनेंगे. बता दें 2025 में सोना अब तक 50 से ज्यादा बार नए रिकॉर्ड बना चुका है और नवंबर के अंत तक इसमें 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली. इसी वजह से यह साल के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एसेट्स में शामिल हो गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories

ICICI बैंक को 238 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला, अब बैंक उठाएगा यह कदम

भारत-ओमान के बीच FTA, 98% प्रोडक्ट पर लगेगी जीरो फीसदी ड्यूटी; टेक्सटाइल लेदर से लेकर इन सेक्टर को होगा फायदा

शांति बिल से न्यूक्लियर एनर्जी पावर बनने का सपना! क्या ₹3000 करोड़ की देनदारी पर्याप्त, सबक सिखाते हैं भोपाल से लेकर फुकुशिमा के हादसे

रिलायंस की बड़ी डील, तमिलनाडु की उदयम्स में खरीदी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; जानें क्या है मेगा प्लान

एक दिन में 1800 रुपये उछली चांदी, दो दिन में रिकॉर्ड तोड़ तेजी से बाजार में हलचल; जानें सोने का मौजूदा हाल

एक्सपोर्ट के जरिए चीनी की सरप्लस सप्लाई को मैनेज करेगा भारत, अक्टूबर से अब तक कीमतों मे 4% की गिरावट