Gold Price: सोने की कीमतें हुईं धड़ाम, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,150 रुपये की गिरावट के साथ 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत लगातार दूसरे सत्र में 1,150 रुपये की गिरावट के साथ 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,150 रुपये की गिरावट के साथ 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 143 रुपये या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 77,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे. दिन के दौरान, सोने ने क्रमशः 76,904 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्रा-डे निचले स्तर और 77,295 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छुआ. एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी एवं करेंसी जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में उतार-चढ़ाव के दायरे में कारोबार हुआ. पिछले सप्ताह के उतार-चढ़ाव को जारी रखते हुए बाजार इस सप्ताह कई प्रमुख आर्थिक घटनाओं की सीरीज के लिए तैयार है.
Gold पर क्या है एक्सपर्ट की राय
कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 319 रुपये या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 91,320 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स गोल्ड वायदा 2.70 डॉलर प्रति औंस या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 2,678.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि मध्य पूर्व में चल रहे राजनीतिक तनावों, खासकर इजरायल द्वारा गाजा में हवाई और जमीनी हमले किए जाने के कारण सोने की मांग बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- RBI करता है नोटों की डिजाइनिंग, फिर कौन करता है छपाई
अगले साल कैसा रहेगा मार्केट
एशियाई व्यापार सत्र में चांदी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 31.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, इस साल रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद 2025 में सोने की कीमतें और धीमी गति से बढ़ने वाली हैं. हालांकि, अगले साल की बढ़त विकास और महंगाई जैसे चरों से कम होने की संभावना है. डब्ल्यूजीसी ने अपनी 2025 आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में संभावित व्यापार-युद्ध और जटिल ब्याज दर दृष्टिकोण उप-आर्थिक विकास में फैल सकते हैं, जिससे निवेशकों और उपभोक्ताओं की मांग प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- अंबानी और अडानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर, इस भारतीय की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा