Gold Price: पटना में सोने की कीमतों में और गिरावट, चांदी की कीमतें फिलहाल स्थिर

राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में लगातार कमी देखने को मिल रहा है. पिछले सत्रह दिनों में शनिवार को सोने के मूल्य में सबसे कम दाम शनिवार को दर्ज किया गया. वहीं चांदी के मूल्य में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है.

सोने की कीमत Image Credit: Getty image

Gold Price in Patna: राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में लगातार कमी देखने को मिल रहा है. पिछले सत्रह दिनों में शनिवार को सोने के मूल्य में सबसे कम दाम शनिवार को दर्ज किया गया. वहीं चांदी के मूल्य में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के मूल्य में हुई बढ़ोतरी के बाद गिरावट देखने को मिला था.

सर्राफा बाजार

दरअसल अक्षय तृतीया के पहले राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के मूल्य की कीमत में लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही थी. हालांकि बीच में ऐसे भी मौके आए जब सोने के मूल्य में थोडी कमी भी देखने को मिली. शनिवार को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9440 रूपये प्रति ग्राम रहा. जबकि दस ग्राम सोने की मूल्य 94400 रहा. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 87,800 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 71,900 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद

वस्तुप्रकारदर
सोना24 कैरेट (9999)9440 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट (916) आभूषण बिक्री8580 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट (916) आभूषण खरीद8530 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट (750) आभूषण बिक्री6940 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट (750) आभूषण खरीद6950 रुपये प्रति ग्राम
चांदी9999 बिक्री96000 रुपये प्रति किलोग्राम
हॉलमार्क आभूषण बिक्री93 रुपये प्रति ग्राम
हॉलमार्क आभूषण खरीद90 रुपये प्रति ग्राम
आभूषण बिक्री91 रुपये प्रति ग्राम
आभूषण खरीद88 रुपये प्रति ग्राम
नोट: सभी दरें 3% जीएसटी के अतिरिक्त हैं.

चांदी का क्या है आज भाव

शनिवार को चांदी की दर गिरावट देखने को नहीं मिला. शुक्रवार के दाम पर ही शनिवार को चांदी की दर स्थिर रही. शनिवार को चांदी की कीमत 96,000 रूपये प्रति किलो रही. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 93 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान