24 कैरेट सोने का भाव 12,994 रुपये प्रति ग्राम, चांदी के दाम स्थिर, जानें आज प्रमुख शहरों में क्या हैं कीमतें?
कीमती धातुओं के बाजार में आज स्थिरता दिखी है. सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी और शहरवार रेट में बदलाव ने निवेशकों और खरीददारों का ध्यान खींचा है. सोने औऱ चांदी की कीमत किन कारकों से प्रभावित हो रहा है, इसका जवाब रिपोर्ट में.
Gold Price Today: बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. महंगाई और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोना आज भी सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए इसके भाव में मामूली बदलाव भी निवेशकों और खरीददारों की दिलचस्पी बढ़ा देता है. भारत में सोने के दाम रोज अपडेट होते हैं और इनमें अंतरराष्ट्रीय कीमतों, डॉलर की चाल और त्योहारी मांग जैसी स्थानीय परिस्थितियों का असर होता है.
क्या है आज सोने की कीमत?
बुलियन्स बाजार में, आज 24 कैरेट सोने का दाम 13,052 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट का 11,964 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट का 9,789 रुपये प्रति ग्राम है. तुलना करें तो कल के मुकाबले यह कीमत लगभग स्थिर है. देशभर में सोने के दाम शहर दर शहर थोड़े अलग है. ध्यान दें कि ये कीमतें बिना किसी टैक्स को जोड़ें हैं.
| शहर | 24 कैरेट (रुपये) | 22 कैरेट (रुपये) |
|---|---|---|
| चेन्नई | 13,066 | 11,977 |
| मुंबई | 13,028 | 11,942 |
| दिल्ली | 13,006 | 11,922 |
| कोलकाता | 13,011 | 11,927 |
| बेंगलुरु | 13,039 | 11,952 |
| हैदराबाद | 13,049 | 11,962 |
चांदी के दाम में भी तेजी
आज चांदी का दाम 183 रुपये प्रति किलोग्राम और 1,82,790 रुपये प्रति किलोग्राम है. चांदी की कीमत भी पिछले दिन के मुकाबले समान बनी हुई है. सोने की तुलना में सस्ती होने के बावजूद चांदी भारत में आभूषण और निवेश दोनों के लिए लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें: सरकार FY27 में RRB को शेयर बाजार में उतारने की तैयारी में, दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक होंगे लिस्टिंग के पहले दावेदार
महंगी धातुओं का रुझान क्यों महत्वपूर्ण?
सोना सदियों से धन का प्रतीक और मूल्य सुरक्षित रखने का भरोसेमंद साधन रहा है. आर्थिक अनिश्चितता के समय इसमें निवेश बढ़ता है. कीमतों में हल्की तेजी बताती है कि बाजार अभी सोने को सुरक्षित पनाहगाह मान रहा है. आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत और स्थानीय मांग तय करेंगे कि सोने-चांदी के दाम आगे किस दिशा में जाते हैं. फिलहाल, छोटे निवेशकों और आभूषण खरीददारों के लिए आज की कीमतें स्थिर दिखाई दे रही हैं.