सोना हुआ महंगा, इतने रुपये बढ़ गई 10 ग्राम की कीमत

सोने की कीमतें एक समय 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थीं. लेकिन इसके बाद रेट में गिरावट आई और ये 75 हजार रुपये के नीचे आ गया. हालांकि, एक बार फिर से गोल्ड की कीमतें बढ़ने लगी हैं.

दिल्ली गोल्ड मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Getty image

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में गुरुवार को भी तेजी देखने को मिली रही है. पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में उछाल नजर आ रहा है. बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव के बीच पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई. अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने भी बुलियन को सपोर्ट दिया है.

महंगा हुआ सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज गोल्ड एक बार फिर से 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है. सुबह के कारोबार में सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 76,192 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला सोना सुबह 10:15 बजे 0.32 फीसदी बढ़कर 76,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. रूस-यूक्रेन संघर्ष में बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे सेशन में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा कम आक्रामक मोनेटरी पालिसी में ढील की उम्मीदों के कारण यूरोपीय सत्र के पहले हिस्से में सोने की कीमत में गिरावट आई है. बदले में, इसे पीली धातु से प्रवाह को दूर करने वाले एक प्रमुख कारक के रूप में देखा जाता है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव से कीमती धातु को कुछ समर्थन मिल सकता है और कुछ नुकसान कम हो सकता है.

भारत में सोने की खपत

भारत उन देशों में शामिल है, जहां सोने की खपत सबसे अधिक होती है. शादी से लेकर त्योहारों तक में सोने की जमकर खरीदारी होती है. भारत में सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है. इसलिए सभी की नजरें सोने की कीमतों पर टिकी रहती हैं.

हाल ही में सोने के भाव में बंपर उछाल देखने को मिला था और यह 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया था. लेकिन इसके बाद गोल्ड के दाम फिसल गए. अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती की वजह से सोने के प्रति लोगों का आकर्षण कम हुआ और रेट गिरने लगा. हालांकि, आज भाव में तेजी देखने को मिल रही है.