Gold Price Today: सोना एक लाख पहुंचने के करीब, आज इतने रुपये हुआ महंगा, जानें- 24 कैरेट का भाव

Gold Price Today: शुक्रवार 23 मई को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के करीब पहुंच रही हैं. फिलहाल सोने की मांग मजबूत बनी हुई है. चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई.

महंगा हुआ सोना. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. किसी दिन कीमतें गिर जाती हैं, तो किसी दिन कीमतों में तेजी देखने को मिलती है. इस उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के करीब पहुंच रही हैं. शुक्रवार 23 मई को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

सोने की डिमांड

99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गया.एसोसिएशन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझान और अमेरिकी राजकोषीय नीति को लेकर लगातार चिंताओं ने सर्राफा कीमतों की लंबी अवधि की मांग को समर्थन देना जारी रखा है. इस वजह से सोने की डिमांड बरकरार है और खरीदारी देखने को मिल रही है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

वैश्विक मोर्चे पर स्पॉट गोल्ड 35.46 डॉलर या 1.08 फीसदी बढ़कर 3,330.23 डॉलर प्रति औंस हो गया.

चांदी की कीमत

हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये गिरकर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई. गुरुवार को चांदी 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्यों आई गोल्ड की कीमतों में तेजी?

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिका में राजकोषीय चिंताओं के कारण सोने में अप्रैल के मध्य के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई.

गोल्ड प्राइस आउटलुक

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार सहभागियों को बिल्डिंग परमिट, नए घरों की बिक्री और फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा डी कुक के भाषण सहित प्रमुख अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा का इंतजार रहेगा, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ने की उम्मीद है.

भारत उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक सोने की खपत होती है. लोग शादियों से लेकर त्योहारों तक में सोने की खरीदारी करते हैं. इन मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: JSW Steel का मुनाफा 13.5 फीसदी उछला, रेवेन्यू में गिरावट; कंपनी ने की डिविडेंड की सिफारिश