रिकॉर्ड स्तर पर सोने का भाव, एक दिन में 2700 रुपये हुआ महंगा; जानें- 10 ग्राम गोल्ड का अब क्या है रेट

Gold Price Today: व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट ने कीमती धातु की कीमतों में तेजी को और बढ़ा दिया. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,791.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया.

सोने की कीमतों में जोरदार उछाल. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: सुरक्षित निवेश के लिए ग्लोबल डिमांड में लगातार बढ़ोतरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 2,700 रुपये बढ़कर 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं, जबकि अमेरिकी एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि की मार झेल रहे रुपये ने भी नया निचला स्तर छुआ. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना पिछले बाजार सत्र में 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

रिकॉर्ड स्तर पर गोल्ड का भाव

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 2,650 रुपये बढ़कर 1,18,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. सोमवार को यह 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

रुपये में गिरावट

व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट ने कीमती धातु की कीमतों में तेजी को और बढ़ा दिया. अमेरिकी एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी के कारण विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच, मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47 पैसे की गिरावट के साथ 88.75 (अनंतिम) के ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गया. इस बढ़ोतरी से भारतीय आईटी सर्विसेज एक्सपोर्ट को बड़ा झटका लगने की आशंका है.

चांदी की कीमतों भी उछाल

चांदी की कीमतें भी मंगलवार को 3,220 रुपये की भारी बढ़त के साथ 1,39,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गईं. पिछले सत्र में चांदी 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,791.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. स्पॉट चांदी 0.57 फीसदी बढ़कर 44.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

MCX पर सोना-चांदी का भाव

पॉजिटिव वैश्विक संकेतों और ट्रंप की टैरिफ संबंधी चिंताओं के बीच मंगलवार, 23 सितंबर को सुबह के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. एमसीएक्स सोना अक्टूबर फ्यूचर लगभग 2 फीसदी बढ़कर 1,14,163 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स चांदी दिसंबर फ्यूचर एक फीसदी से अधिक बढ़कर 1,34,980 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: GST 2.0 और डिस्काउंट से झूम उठा निफ्टी ऑटो इंडेक्स, मारुति, आयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों में उछाल