Gold Rate Today: सोने में तीसरे दिन भी तेजी, कीमतें 1 लाख के करीब पहुंची, जानें क्या हैं आज के रेट
7 मई 2025 को सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ीं, Tanishq पर 24 कैरेट सोना ₹99,890 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया . Candere पर 24 कैरेट ₹98,530 और 22 कैरेट ₹90,253 रहा . अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड स्पॉट प्राइस $3,378.78/औंस दर्ज हुई . बढ़ती महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के चलते निवेशकों में सोने की मांग बढ़ी है . कीमतें जल्द ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम पार कर सकती हैं .
Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी बढ़ोतरी देखने को मिली है . रिटेल बाजार में तेजी जारी है और निवेशक महंगे दामों पर भी सोना खरीदने को तैयार नजर आ रहे हैं . 7 मई 2025 को Tanishq के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹99,890 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यानी 6 मई को यही सोना ₹96,160 प्रति 10 ग्राम में बिक रहा था . यह दर्शाता है कि केवल एक दिन में कीमत में ₹3,730 की बढ़त दर्ज की गई है .
Candere पर क्या है कीमत
Kalyan Jewellers की Candere वेबसाइट पर भी आज की कीमतों में तेजी देखने को मिली . गुरुग्राम में 24 कैरेट गोल्ड ₹98,530 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड ₹90,253 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है . इन भावों में बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे ग्राहकों की खरीदारी पर भी असर पड़ रहा है .
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में उछाल जारी है . 7 मई को गोल्ड स्पॉट प्राइस $3,378.78 प्रति औंस तक पहुंच गई . जानकारों का मानना है कि यह तेजी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, महंगाई और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण देखने को मिल रही है . विशेषज्ञ यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकती हैं .
ये भी पढ़ें- India-UK FTA: ब्रिटेन को भारत का 99% निर्यात होगा टैरिफ फ्री, इनको मिलेगा फायदा, विदेशी शराब होगी सस्ती
दिल्ली में क्या है कीमत
दिल्ली में सर्राफा बाजार के अनुसार, 6 मई को 24 कैरेट सोना ₹99,750 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया . इससे एक दिन पहले यह ₹97,350 था, यानी ₹2,400 की बढ़त हुई . चांदी की कीमत में भी ₹1,800 प्रति किलोग्राम का उछाल आया और यह ₹98,500 पर पहुंच गई .