आज सोना हुआ महंगा, चांदी भी 3700 रुपये उछली; दिल्ली से चेन्नई तक जानें ताजा रेट

हर रोज बदलती सोने की कीमतें निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए एक संकेत होती हैं. कभी राहत का तो कभी चिंता का. आपके शहर में कितना महंगा हुआ है 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना? जानिए पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में.

सोन की कीमतों में बढ़ोतरी Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: महंगाई और आर्थिक अनिश्चितताओं के दौर में लोग अक्सर उस निवेश की ओर रुख करते हैं जो समय की कसौटी पर खरा उतर सके और सोना ऐसे वक्त में सबसे पसंदीदा ऑप्शन बन जाता है. मौजूदा जियोपॉलिटिकल टेंशन के दौर में जब बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, सोने की कीमतों ने एक बार फिर ऊपर की दिशा पकड़ ली है. देश के अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

शनिवार यानी 5 जुलाई को बुलियन मार्केट में सोने की कीमत मामूली बढ़त के साथ 97,300 रुपये पहुंच गई. 4 जुलाई को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी और भाव 99,020 रुपये पहुंचा था. वहीं MCX पर सोना 96990 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अब अगर चांदी की बात करें तो में 3710 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 4 जुलाई को इसके भाव 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम थे जो 5 जुलाई को तेजी के साथ 1,08,510 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए.

देश के प्रमुख 5 शहरों में सोने के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 88,871 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट 96,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु, इन चारों बड़े शहरों में आज के सोने के दाम लगभग एक जैसे हैं. यहां 22 कैरेट सोना 89,027 प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट सोना 97,120 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: 10000 रुपये महीने का निवेश बना 10 लाख, ये गोल्ड ETF बने असली मुनाफे का खजाना

क्यों बढ़ती हैं सोने की कीमतें?

भारत अपनी ज्यादातर गोल्ड की मांग आयात के जरिए पूरी करता है. चूंकि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें डॉलर में तय होती हैं, इसलिए डॉलर-रुपया विनिमय दर, आयात शुल्क, GST, और स्थानीय टैक्स सीधे सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं. साथ ही, वैश्विक बॉन्ड यील्ड और अर्थव्यवस्था में होने वाले बदलाव भी इसकी कीमतों में तेजी या गिरावट लाते हैं.