Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में उछाल, MCX पर 410 रुपये चढ़ा सोना; जानें रिटेल प्राइस

Gold Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में 410 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, अप्रैल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमतें अब 84,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. पिछले हफ्ते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 1.5 फीसदी तक गिरावट आई है,

सोने की कीमत Image Credit: Getty image

Gold Prices Today: पिछले हफ्ते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 1.5 फीसदी तक गिरावट आई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX फ्यूचर्स पर सोने की कीमतों में उछाल आया है. इसकी कीमत में 410 रुपये की बढ़ोतरी या 0.49 फीसदी का उछाल आया है और फिलहाल अप्रैल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए यह 84,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं एक दिन पहले MCX पर सोने का स्पॉट प्राइस 84,789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी है, यहां इसकी कीमत 2,866.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. घरेलू बाजार में एक दिन पहले 24 कैरेट सोने की कीमत 85,593 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है.

डिजिटल सोने की कीमत

डिजिटल गोल्ड की बात करें तो पेटीएम के अनुसार, 24 कैरेट डिजिटल सोने की कीमत 8832.55 रुपये प्रति ग्राम है यानी ये 88,320 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोना 8097.6 रुपये प्रति ग्राम है यानी 80,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

घरेलू बाजार में सोने का भाव

घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 500 रुपये की गिरावट के बाद 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 85,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं 99.5 फीसजी प्योरिटी वाला सोना 84,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और 22 कैरेट सोना 77,911 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पिछले हफ्ते सोने में कितनी गिरावट

  • पिछले हफ्ते 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सोने का हाल देखें तो 99.9 फीसदी शुद्धता (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोने की कीमत 1,344 रुपये घट गई है, जो कि लगभग 1.56% की गिरावट है.
  • वहीं 99.5 शुद्धता (24 कैरेट – गहने बनाने के काम आने वाला सोना) वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 1,339 रुपये की गिरावट आई है यानी इसमें भी 1.56% की गिरावट दर्ज की गई है.
  • वहीं 91.6 शुद्धता (22 कैरेट) वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 1,231 रुपये की गिरावट यानी करीब 1.55% की गिरावट दर्ज की गई है.

इस तरह, Gold 999, Gold 995 और Gold 916 की कीमतों में कमी देखी गई है. 

तारीखसोना 999 (10 ग्राम)सोना 995 (10 ग्राम)सोना 916 (10 ग्राम)
28-फरवरी-2585,05684,71577,911
27-फरवरी-2585,59385,25078,403
26-फरवरी-25बाजार अवकाशबाजार अवकाशबाजार अवकाश
25-फरवरी-2586,64786,30079,369
24-फरवरी-2586,40086,05479,142
सोर्स: IBJA