Gold Rate Toady: फिर बढ़ा सोने का भाव, सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा, चांदी भी 2,500 रुपये उछली
Gold Rate फिर से ऑल टाइम हाई पर है. मंगलवार को सोने का भाव फिर से 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं, इस दौरान चांदी के भाव में भी 2,500 रुपये प्रति किलो का जोरदार उछाल आया है. हालांकि, चांदी का भाव ऑल टाइम हाई से नीचे बना हुआ है.

Gold Prices में मंगलवार को 50 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने का भाव नई दिल्ली में फिर से ऑल टाइम हाई यानी 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले सोमवार को सोने के भाव में 50 रुपये की गिरावट हुई थी. बहरहाल, मंगलवार को सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी तेज उछाल आया है. मंगलवार को चांदी का भाव 2,500 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 97,500 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम में तेजी जहां सामान्य कारोबारी उतार-चढ़ाव का हिस्सा है. वहीं, चांदी के दाम में बढ़ोतरी के पीछे उद्योगों की तरफ से खरीदारी तेजी आना है. इससे पहले सोमवार को चांदी के भाव में 500 रुपये की कमजोरी के बाद भाव 95,000 रुपये प्रति किलो रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़े दाम
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर हाजिर सोने का भाव 13.67 डॉलर यानी करीब 0.43 प्रतिशत बढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति आउंस हो गया। इसके अलावा कॉमेक्स पर जून डिलीवरी के लिए फ्यूचर गोल्ड 0.47 प्रतिशत बढ़कर 3,241.50 डॉलर प्रति आउंस हो गया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर बनी हुई हैं. मेहता ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों का ध्यान रहेगा, जिसमें निवेशक यह संकेत चाहते हैं कि अगर व्यापार तनाव बढ़ता है या आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तो केंद्रीय बैंक क्या प्रतिक्रिया दे सकता है.
यह भी पढ़ें : INR vs USD: रुपये ने लगातार दूसरे दिन डॉलर को दिखाई आंख, दो दिन में 92 पैसे मजबूत हुआ
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
