Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, इंटरनेशनल मार्केट और घरेलू स्तर पर लुढ़के दाम, जानें आज के रेट
सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. रिटेल स्तर पर भी सोना सस्ता हो गया है. इंटरनेशनल लेवल पर भी सोना लुढ़क गया, तो कितने पहुंचे 10 ग्राम गोल्ड के भाव, कितना सस्ता हुआ सोना, अलग-अलग शहरों में कितने रेट में मिल रहा है सोना, यहां जानें पूरी डिटेल.

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी के दाम में 10 जून को गिरावट देखने को मिली. इंटरनेशन मार्केट में 0.09% लुढ़ककर 3,308.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. वहीं MCX में भी मंगलवार को सोना 0.74% यानी 723 रुपये घटकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर चांदी भी 561 रुपये लुढ़कर 106,526 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. ऐसे में खरीदारों को राहत मिल सकती है.
रिटेल में भी आई गिरावट
एमसीएक्स और इंटरनेशनल मार्केट के अलावा रिटेल लेवल पर भी सोने में गिरावट देखने को मिली. तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 10 जून को 98130 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 9 जून को 98400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की थी. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 89950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि सोमवार को इसके भाव 90200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

यह भी पढ़ें: सिरसा में पारा 46 के पार, चार दिन इन जगहों पर जारी रहेगी हीटवेव, जानें कब मिलेगी राहत
IBJA और Paytm पर क्या है रेट?
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जून को सुबह 7 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,150 प्रति 10 ग्राम थी. इसके अलावा 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,054 प्रति10 ग्राम थी. वहीं आज चांदी की कीमत ₹1,05,900 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. पेटीएम पर मंगलवार को एक ग्राम सोने की कीमत 9913 रुपये दर्ज की गई.
शहरों में क्या है सोने के भाव?

Latest Stories

अकेले अनिल अंबानी नहीं इन 9 अमीरों की भी पलटी किस्मत, कभी रूठ गई थीं लक्ष्मी; कमबैक से निवेशक मालामाल

Gold Rate Today: इजरायल हमले और कच्चे तेल में तेजी से सोने में लगी आग, MCX पर गोल्ड एक लाख के पार

इजरायल-ईरान तनाव से कच्चे तेल के दाम में 12 फीसदी की भारी बढ़ोतरी, कीमतें 77 डॉलर प्रति बैरल के पार
