Gold Rate Today: सोना की कीमतों में हल्की गिरावट, रिटेल में 87950 पहुंचे रेट; जानें अपने शहर का भाव

सोने के की कीमतों इन दिनों काफी फ्लकचुएट कर रही है. यहीं कारण है कि इसमें उठापटक देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों को लेकर लगातार भविष्यवाणी की जाती रही है. हमने देखा कि हाल ही में सोना एक लाख के पार भी पहुंचा है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि आज यानी 03 मई को सोने और चांदी का क्या मिजाज है.

आज क्या है सोने का भाव. Image Credit: Tv9

Gold Rate Today: सोने के की कीमतों इन दिनों काफी उठापटक कर रही है. सोने की कीमतों को लेकर लगातार भविष्यवाणी की जाती रही है. हमने देखा कि हाल ही में सोना एक लाख के पार भी पहुंचा है. 2 मई को MCX पर सोने की कीमत 92,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, MCX पर चांदी की कीमत 93,151 रुपये प्रति किलो थी. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि आज यानी 03 मई को सोने और चांदी का क्या मिजाज है. रिटेल में सोने की कीमतों में प्रति ग्राम 200 रु की गिरावट आई है.

इतनी है कीमत

तनिष्क के मुताबिक 22 कैरेट सोने की कीमत 29 अप्रैल को सोने की कीमत ₹8980 थी. 30 अप्रैल 2025 को कीमत ₹8990 हो गई. 1 मई 2025 को भी यह ₹8990 रही. 2 मई 2025 को कीमत थोड़ी कम होकर ₹8815 हो गई. और 3 मई 2025 को सोने की कीमत ₹8795 थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,241.49 ओन्स है. वहीं पेटीएम डिजिटल गोल्ड की कीमत 9967.88/g है.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद

तारीखतनिष्क 22 कैरेट सोना (₹/ग्राम)
29 अप्रैल 20258,980
30 अप्रैल 20258,990
1 मई 20258,990
2 मई 20258,815
3 मई 20258,795

ये भी पढ़े: विझिंजम पोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, सिंगापुर-कोलंबो की जरूरत खत्म; गेमचेंजर है अडानी का ये पोर्ट

जानें आपने शहर का भाव

शहरसोना (बुलियन)सोना (MCX)चांदी (बुलियन)चांदी (MCX 999)
मुंबई₹92,810₹92,700₹93,960₹94,063
बेंगलुरु₹92,890₹92,700₹94,030₹94,063
नई दिल्ली₹92,650₹92,700₹93,800₹94,063
चेन्नई₹93,080₹92,700₹94,230₹94,063
कोलकाता₹92,690₹92,700₹93,830₹94,063
प्रमुख शहरों में आज के सोने के दाम

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान