Gold Rate Today: टैरिफ समझौते और सीजफायर से सोने की चमक पड़ी फीकी, 2295 रुपये सस्‍ता हुआ गोल्‍ड

अनिश्चितता के दौर में निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे थे, लेकिन भारत-पाक के बीच सीजफायर पर बनी सहमति और यूएस-चीन के बीच टैरिफ समझौते से सोने की चमक खत्‍म हो गई है. इसके लिए 12 मई को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

सोने की कीमतों में आई गिरावट Image Credit: money9

Gold and Silver price today: ग्‍लोबल लेवल पर बाजार में चल रही अनिश्चितताओं और भारत-पाक तनाव के चलते बीते दिनों सोना उछाल मार रहा था. रिटेल में सोने के भाव 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुके थे. मगर अमेरिका और चीन के बीच हुए टैरिफ समझौते से 12 मई काे सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को सोना 2295 रुपये सस्‍ता हो गया. इसकी कीमत MCX पर लुढ़ककर 94,223 रुपये पहुंच गई. हालांकि रिटेल लेवल पर सोने के दाम दो दिनों से स्थिर हैं.

ग्‍लोबल लेवल पर भी गिरावट

एमसीएक्‍स के अलावा सोमवार को ग्‍लोबल लेवल पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. 1.68% लुढ़कर 3,283.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

रिटेल में कितनी है कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक 12 मई को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 99110 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 90850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. अगर 18 ग्राम सोने के भाव देखें तो आज ये 74330 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पेटीएम पर सोमवार को एक ग्राम सोने की कीमत 9865 रुपये दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: अकेले इंफोसिस पूरे पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर भारी, भारत के आगे लगता है बच्चा

IBJA पर क्‍या है रेट?

इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक आखिरी कारोबारी दिन यानी 9 मई को 99.9% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड के भाव 97030 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 96641 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं 91.6% शुद्धता वाले सोने की कीमत 88880 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.