IMF के बंद दरवाजों में क्या हुआ, जिससे पाकिस्तान को मिल गया 8500 करोड़ लोन, इग्नोर हो गई आतंकी इमेज
IMF ने पाकिस्तान को एक्सटेंडेड फंड फेसिलिटी (EFF) योजना के तहत 1 अरब डॉलर का लोन दिया है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को सुधारना है. यह लोन पाकिस्तान को अपने रोजमर्रा के ग्लोबल खर्च चलाने में मदद करेगा.
Why IMF Give Loan to Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं जिसके बाद भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, फिर दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी रही. लेकिन इस बीच खबर आई कि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड यानी IMF ने पाकिस्तान को अरबों डॉलर का लोन दिया. इस बात की काफी आलोचना हुई कि आतंकियों को पनाह देने वाले को 1 अरब डॉलर यानी 8500 करोड़ का लोन क्यों दिया गया? भारत ने इसका विरोध करते हपए कहा कि IMF का दिया गया पैसा आतंकवाद जैसे गलत कामों में इस्तेमाल हो सकता है. चलिए जानते हैं IMF ने फिर भी लोन क्यों दिया और कौन सी योजना के तहत दिया?
IMF ने इस योजना के तहत दिया लोन?
9 मई को IMF ने पाकिस्तान को तुरंत 1 अरब डॉलर करीब 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज जारी करने का फैसला किया है. यह पैसा एक्सटेंडेड फंड फेसिलिटी (EFF) नाम की योजना के तहत दिया गया है.
ये EFF योजना सितंबर 2024 में शुरू की गई थी और इसके तहत पाकिस्तान को कुल 7 अरब डॉलर करीब 59 हजार करोड़ तक का कर्ज मिलना है. अब तक इस योजना के तहत पाकिस्तान को कुल 2.1 अरब डॉलर करीब 17 हजार करोड़ दिए जा चुके हैं. साथ ही IMF ने पाकिस्तान को रिजिलियंस एंड सस्टेनेबिलिटी (RSF) योजना के तहत 1.4 अरब डॉलर तक की और सहायता की अनुमति भी दी है.
EFF क्या है – मदद या कर्ज?
EFF दरअसल एक तरह का लोन होता है, ये मदद नहीं है. IMF उन देशों को EFF के तहत लोन देता है जो अपने रोजमर्रा के ग्लोबल खर्च नहीं उठा पा रहे, जैसे विदेशों से सामान खरीदना या भारी कर्ज के कारण बजट बिगड़ा होना.
ये समस्या आमतौर पर उन देशों में होती है जहां अर्थव्यवस्था की बुनियाद कमजोर होती है. इसलिए IMF इन देशों को थोड़े लंबे समय के लिए लोन देता है ताकि वे धीरे-धीरे सुधार कर सकें और पैसा चुका सकें.
पाकिस्तान को क्यों मिल रहा लोन?
पाकिस्तान की आतंकी इमेज के बावजूद उसे कर्ज मिलता जा रहा है क्योंकि वह उन सारे क्राइटेरिया को पूरा करता है जिसके लिए लोन अप्रूव हो रहा है. एक बड़ी वजह है पाकिस्तान की सालों से कमजोर होती अर्थव्यवस्था. 2023 में उसकी GDP करीब 338 अरब डॉलर थी, जो 2017 से भी कम थी. महंगाई भी बहुत ज्यादा है. 2023 में महंगाई 29% थी जो 2024 में बढ़कर 23.4% हो गई.
पाकिस्तान में ऐसी स्थिति खराब आर्थिक नीतियों, तेजी से बढ़ती आबादी, कम सेविंग, सामाजिक विकास में निवेश की कमी और महिलाओं की कम भागीदारी की वजह से है.
और कहां से कर्ज ले चुका पाकिस्तान…
पाकिस्तान IMF से पिछले 35 सालों में 28 बार कर्ज ले चुका है. इसके अलावा उसने चीन, UAE, सऊदी अरब, एशियन डेवलपमेंट बैंक, इस्लामिक बैंक और कई जगहों से भी कर्ज लिया है.
IMF ने फिर से लोन क्यों दिया?
IMF का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार ने इस बार कुछ अच्छे कदम भी उठाए हैं जिस वजह से लोन अप्रूवल मिला है जैसे:
- कर्ज की मात्रा कुछ कम की है
- महंगाई अप्रैल में 0.3% तक गिरी
- विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
- बजट बेहतर तरीके से लागू किया गया
- कृषि से आय बढ़ी