Gold Rate Today: हफ्ते भर की गिरावट के बाद दोबारा महंगा हुआ सोना, MCX पर 93000 के पार पहुंची कीमत
वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता कम होने से सोने कीमतों पर दबाव बढ़ गया था, जिससे हफ्ते भर सोने में गिरावट का दौर जारी रहा. हालांकि 19 मई को सोने की कीमतों में दोबारा तेजी देखने को मिली. एमसीएक्स पर सोने के भाव में उछाल आया, जबकि रिटेल में कीमत स्थिर है. तो कितने बढ़े सोने के दाम यहां चेक करें लेटेस्ट रेट.

Gold and Silver Rate today: चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव कम होने और वैश्विक बाजार की स्थितियों के चलते सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से हफ्ते भर से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली थी. मगर सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. MCX पर आज सोना 929 रुपये उछलकर 93,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली. एमसीएक्स पर इसकी कीमत 442 रुपये बढ़कर 95,760 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
वैश्विक स्तर पर भी सोने में उछाल देखने को मिला. सोमवार को अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों को दोहराने से डॉलर कमजोर हुआ, जिसके बाद अमेरिका में सोने की मांग फिर से बढ़ी है. यही वजह है कि स्पॉट गोल्ड की कीमत आज 1.28% बढ़कर 3,226.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
रिटेल में कीमत है स्थिर
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 19 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 95560 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत आज 87600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. तनिष्क में पिछले तीन दिनों से सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं पेटीएम पर सोने के भाव की बात करें तो 19 मई को एक ग्राम सोने की कीमत 9640 रुपये है.
शहरों में कितनी है कीमत?
- मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कल 95,120 रुपये दर्ज की गई थी.
- वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम 95,270 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए थे.
- 22 कैरेट सोने की कीमत मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 87,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
- दिल्ली में यह 87,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही.
Latest Stories

भारत-बांग्लादेश में ट्रेड वॉर, कपड़े होंगे महंगे; जानें कैसे लैंड लॉक से घुटनों पर आएंगे मोहम्मद यूनुस

कितना कमाती हैं IPL की टीमें, अकेले BCCI देता है 400 करोड़, जानें टिकट बिक्री-प्राइज मनी का कैसे होगा बंटवारा

कौन हैं मोहिनी मोहन दत्ता, जिन्होंने रतन टाटा की वसीयत पर उठाये थे सवाल, अब मिलेंगे 588 करोड़, जानें कैसे
