Gold Rate Today: सोने में उतार-चढ़ाव जारी, जानें कितने में मिल रहा 24 कैरेट गोल्ड
सोने के दाम में आज भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती दोर मे ंये गिरावट के साथ खुला था, लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला. जिससे ये हरे निशान पर ट्रेड करने लगा. हालांकि रिटेल में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. तो आज कितने हैं 24 और 22 कैरेट गोल्ड के भाव, यहां करें चेक.
Gold and Silver rate today: वैश्विक अनिश्चितताओं के कम होने से सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड की मांग कम हुई है. जिसकी वजह से सोने में दबाव बढ़ा है. हालांकि फेड रेट कट की उम्मीदों एवं अन्य कारणों के चलते भारतीय बाजार में सोने में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 14 अगस्त को सोना शुरुआती कारोबार में 40 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 100,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी में थोड़ी तेजी देखने को मिली. ये 151 रुपये चढ़कर 115,180 रुपये प्रति किलो पर था. मगर बाद में सोना 82 रुपये चढ़कर 100267 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.
हालांकि डॉलर में आई थोड़ी मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14 अगस्त को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. आज स्पॉट गोल्ड 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 3,356 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. स्पॉट गोल्ड में कल भी सोने में मजबूती देखने को मिली थी. यह 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 3351 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.
रिटेल में कितनी है कीमत?
तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 14 अगस्त को 10184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया, 13 अगस्त को भी इसकी कीमत इतनी थी, यानी गुरुवार को इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. 22 कैरेट गोल्ड के दाम आज 93350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, इसकी कीमतों में भी कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली में सोने के भाव
स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण 13 अगस्त यानी कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,520 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 500 रुपये गिरकर 1,00,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.