Trump Tariffs पर नहीं झुकेगा भारत, बरकरार रहेगी ग्रोथ, रेटिंग एजेंसी S&P ने बताई वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ डील पर भारत को झुकाने के लिए 'आतंकिस्तान' के 'फिदायीन फील्ड मार्शल' तक से डील करने को तैयार हो गए हैं. लेकिन, भारत अपने रुख पर मजबूती से खड़ा है. असल में भारत को यह ताकत कहां से मिल रही है इसका जवाब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने दिया है. जानें क्यों भारत टैरिफ पर नहीं झुकेगा?

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: Money9live

India-US Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ डील को लेकर हर तरह के पैंजरे आजमा लिए हैं. लेकिन, भारत ने साफ कर दिया है कि कोई भी समझौता दबाव में आकर नहीं करेगा, बल्कि अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर करेगा. खासतौर पर ट्रंप चाहते हैं कि भारत अपने एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर को अमेरिकी कंपनियों के खोले. लेकिन, भारत का कहना है कि यह नहीं हो सकता, क्योंकि इसका सीधा असर देश के किसानों पर पड़ेगा.

ट्रंप ने अब तक क्या पैंतरेबाजी की?

ट्रंप खुद को ‘चीफ नेगोशिएटर’ कहते हैं. ट्रंप ने भारत को झुकाने के लिए कई दांव चले. पहले, उन्होंने लालच का सहारा लिया, जिसमें F35 और दूसरे हथियारों के सौदों पर बात की गई. लेकिन, भारत ने कहा कि ये सौदे टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होने की शर्त पर ही हाे सकते हैं. इसके बाद ट्रंप ने भारत को दुनिय में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश करार देकर बदनाम करने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने भारत पर अनर्गल आरोप लगाया कि रूस से तेल खरीदकर भारत यूक्रेन में हत्याओं को फंड कर रहा है. इसके बाद उन्होंने आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ सौदेबाजी शुरू कर दी है.

क्यों नहीं झुकेगा भारत?

S&P Global Ratings का कहना है कि Trump Tariffs On India बेअसर साबित होंगे. क्योंकि, इन टैरिफ का भारत की इकोनॉमी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. S&P के डायरेक्टर YeeFarn Phua के मुताबिक, भारत ट्रेड-ओरिएंटेड इकोनाॅमी नहीं है. इसके अलावा US को जाने वाला एक्सपोर्ट भारत की GDP का महज 2% है. इसके अलावा फार्मा और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े सेक्टर पहले ही टैरिफ से बाहर हैं. ऐसे में टैरिफ का कोई खास असर भारत पर नहीं होने वाला है. इसी वजह से S&P ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान बरकरार रखा है. इसके साथ ही कहा है कि‘पॉजिटिव’ रेटिंग आउटलुक पर भी कोई खतरा नहीं है.