Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, MCX पर गोल्‍ड पहुंचा 87000 के पार

8 अप्रैल को एमसीएक्‍स पर पर सोने-चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली, ऐसे में इसे खरीदने के लिए लोगों को ज्‍यादा जेब ढीली करनी होगी. बीते दिन भी घरेलू स्‍तर पर सोने के दाम में तेजी देखने को मिली थी. हालांकि कुछ दिनों पहले इसमें गिरावट आई थी.

आज कितना महंगा हुआ सोना. Image Credit: Getty image

Gold Rate Today: ब्‍लैक मंडे की वजह से इंटरनेशनल लेवल पर जहां सोने की कीमतों में कल गिरावट देखने को मिली थी, थी वहीं मंगलवार को सोने के दाम में हल्‍का उछाल देखने को मिला. घरेलू स्‍तर की बात करें तो MCX पर इसमें तेजी देखने को मिली. 8 अप्रैल को सोना 583 रुपये की बढ़त के साथ 87,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं पेटीएम पर एक ग्राम सोने का भाव 9068 रुपये है. सोने के अलावा MCX पर चांदी भी आज 559 रुपये उछलकर 88,807 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

कितना पहुंचा स्‍पॉट गोल्‍ड?

मंगलवार को अमेरिका में सोने के दाम हल्के उछाल के साथ बढ़े, जो पिछले सत्र में करीब चार हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए थे. अमेरिका और उसके प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के बीच छिड़े वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित मानते हुए इसमें पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.3% बढ़कर 2,990.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. सोमवार को यह मार्च 13 के बाद के सबसे निचले स्तर पर था.

IBJA पर क्‍या था सोने का भाव?

इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 7 अप्रैल की शाम को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 91014 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. इसी तरह 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 90650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: अब क्‍या करेंगी मालविका हेगड़े? CCD ने कर दिया 425 करोड़ का डिफॉल्‍ट, क्‍या बचा पाएंगी पति की धरोहर

शहरवार देखें सोने-चांदी के भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 90,520 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 82,840 रुपये पर स्थिर रही, जबकि दिल्ली में यह 82,990 रुपये पर थी. चांदी की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 93,900 रुपये रही, जबकि चेन्नई में यह 1,02,900 रुपये पर पहुंच गई.

Latest Stories

चांदी की कीमतों पर कैसे पड़ सकता है बजट का असर! इन फैसलों पर रहेगी नजर; ये फैक्टर तय करेंगे कीमतों की दिशा

Budget 2026 से पहले जान लें कैपिटल बजट, फिस्कल पॉलिसी, रेवेन्यू बजट समेत सभी आसान टर्म, चुटकियों में समझ आ जाएंगे सारे फैसले

KEI vs Polycab: Q3 FY26 में किसने मारी बाजी? कौन है सेक्टर का असली लीडर? जानें सब कुछ

Union Bank of India और Bank of India के मर्जर की तैयारी तेज, 2026 के अंत तक हो सकता है विलय; बनेगा तीसरा सबसे बड़ा बैंक

नौवीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, राजकोषीय घाटे से लेकर कैपेक्स तक, इन बड़े आंकड़ों पर टिकी होंगी निगाहें

12 फरवरी से बदलेगा महंगाई मापने का फॉर्मूला, CPI के नए वेटेज स्ट्रक्चर से आंकड़ों से बदलेगी तस्वीर