Gold Rate Today: यूएस फेड के फैसले के बाद चमका सोना, रिटेल में 99,000 के पार कीमत, चांदी भी चमकी
यूएस फेड ने मई की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है. बाजार में अनिश्चितताओं के खतरे को देखते हुए निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इसका असर 8 मई को भारतीय बाजार में देखने को मिला. आज सोने की कीमतों में उछाल दर्ज की गई, तो कितना महंगा हुआ सोना, रिटेल में कितने हैं भाव, देखें डिटेल.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने मई की पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में बदलाव न करने का फैसला किया है. फेड ने बढ़ती महंगाई और श्रम बाजार के जोखिमों को लेकर चेतावनी दी, जिससे आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई. ऐसे में निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि गुरुवार को MCX पर सोने में तेजी देखने को मिली. गोल्ड की कीमत बढ़कर 97,223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसमें आज 133 रुपये का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा चांदी में भी 307 रुपये की तेजी देखने को मिली. जिससे 8 मई को इसकी कीमत बढ़कर 96,040 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
उछाल के बाद आई गिरावट
सोने की कीमतों में गुरुवार को वैश्विक बाजार में पहले उछाल देखने को मिला. जिससे स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.6% बढ़कर 3,384.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. हालांकि बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई. ये 0.45% गिरकर 3,400.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी की बात करें, तो स्पॉट सिल्वर 32.46 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. प्लैटिनम ने 0.5% की बढ़त हासिल की और 978.56 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पैलेडियम 0.7% गिरकर 965.78 डॉलर पर आ गया.
यह भी पढ़ें: भारत में मस्क के स्टारलिंक की एंट्री का रास्ता साफ, मिली हरी झंडी, अब गांवों तक पहुंचेगा हाईस्पीड इंटरनेट
रिटेल में कितने में बिक रहा सोना?
रिटेल में भी सोना 8 मई को महंगा हो गया है. तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 99,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 7 मई को 98,890 रुपये वे वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 91,150 रुपये दर्ज की गई, जो 7 मई को 90,650 रुपये थी. Candere वेबसाइट के मुताबिक 8 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 99,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं 22 कैरेट सोना 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
Latest Stories

दुल्हन से लेकर वीरों का श्रृंगार है सिंदूर, जानें एक बीज कैसे बना देता है पावरफुल

जामनगर रिफाइनरी पर हुआ हमला तो क्या होगा! जानें पाकिस्तान से बचाना क्यों जरूरी

तेल की कीमतों में गिरावट से सरकार की भरेगी झोली, 1.8 लाख करोड़ की होगी बचत, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
