पहले गिरावट फिर वापसी! 3 दिन में ₹3,600 टूटा गोल्ड, जानें हफ्ते भर क्या रहा सोने का हाल
नए साल के पहले हफ्ते में कीमती धातुओं के बाजार ने निवेशकों को सतर्क कर दिया. कीमतों में उतार-चढ़ाव ने यह साफ किया कि ग्लोबल संकेत, डॉलर की चाल और निवेशकों की रणनीति मिलकर बाजार की दिशा तय कर रहे हैं. आगे की चाल पर सभी की नजर बनी हुई है.
Gold price this week: नए साल के पहले हफ्ते में सोने की कीमतों ने निवेशकों को साफ संकेत दिया कि बाजार अभी भी असमंजस में है. एक तरफ ग्लोबल संकेत दबाव बना रहे थे, तो दूसरी ओर निचले स्तर पर खरीदारी ने कीमतों को संभालने की कोशिश की. नतीजा यह रहा कि पूरे सप्ताह सोने में पहले तेज गिरावट दिखी और फिर आंशिक रिकवरी देखने को मिली.
हफ्ते की शुरुआत: तेज दबाव में आया सोना
सप्ताह की शुरुआत 29 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट गोल्ड 1,36,781 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हुई. इसके अगले ही दिन यानी 30 दिसंबर को कीमत फिसलकर 1,34,599 रुपये पर आ गई. एक दिन में करीब 2,200 रुपये की गिरावट ने बाजार को चौंका दिया. इसकी बड़ी वजह साल के आखिरी दिनों में मुनाफावसूली रही. इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर मजबूत था और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ऊपर बनी हुई थी, जिससे गोल्ड पर दबाव बढ़ा.
गिरावट जारी, निवेशकों की सतर्कता
31 दिसंबर को भी दबाव कम नहीं हुआ और गोल्ड 10 ग्राम के लिए 24 कैरेट 1,33,195 रुपये तक फिसल गया. यानी दो दिनों में करीब 3,600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. नए साल से पहले निवेशक बड़े दांव लगाने से बचते दिखे. साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बनी रही, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग कमजोर पड़ी.
1 जनवरी 2026 को तस्वीर थोड़ी बदली. गोल्ड 1,33,461 रुपये पर पहुंचा. यह बढ़त मामूली थी, लेकिन यह संकेत जरूर मिला कि निचले स्तर पर खरीदारी शुरू हो चुकी है. 2 जनवरी को यही रुझान और मजबूत हुआ और कीमत 1,34,782 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. एक दिन में करीब 1,300 रुपये की तेजी दर्ज हुई.
पूरे हफ्ते का हिसाब
अगर पूरे सप्ताह का हिसाब देखें तो 29 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच गोल्ड करीब 2,000 रुपये सस्ता हुआ. हालांकि हफ्ते के आखिरी दो सत्रों में तेजी ने यह साफ किया कि सोने में अभी भी लॉन्ग टर्म सपोर्ट बना हुआ है. चीन और भारत जैसे बड़े बाजारों से फिजिकल डिमांड की उम्मीद और वैश्विक स्तर पर किसी भी भू-राजनीतिक तनाव की आशंका सोने को सहारा दे रही है.
सिल्वर का हाल
चांदी की बात करें तो सिल्वर भी इस हफ्ते उतार-चढ़ाव से गुजरी. 29 दिसंबर को 1 किलो चांदी की कीमत 2,35,440 रुपये प्रति किलो थी, जो 1 जनवरी तक गिरकर 2,29,250 रुपये रह गई. हालांकि 2 जनवरी को इसमें जोरदार उछाल आया और भाव 2,34,550 रुपये तक पहुंच गए. पूरे हफ्ते में चांदी करीब 900 रुपये सस्ती रही, लेकिन अंत में आई तेजी ने बाजार में हल्की राहत जरूर दी.
Latest Stories
Budget 2026: महिलाओं की फाइनेंशियल आजादी का ब्लूप्रिंट, मिलेगा अलग क्रेडिट कार्ड और सस्ता लोन
हर 60 सेकंड में 800+ प्रोडक्ट्स की बिक्री, बिना सेलिब्रिटी के टाटा का Zudio कैसे बना Fast Fashion किंग
बैंक यूनियनों का ऐलान, 27 जनवरी को बैंक बंद! जरूरी सेवाओं के लिए पहले से बनाए प्लान, जानें पूरा मामला
