इंटरनेशनल मार्केट में सोना उछला, 4364 डॉलर प्रति औंस पहुंचा रेट; जानें दिवाली के बाद प्रमुख शहरों में रेट
दिवाली के बाद भी सोने और चांदी के दाम ऊंचे बने हुए हैं. भारत में 24 कैरेट गोल्ड 130860 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 119955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ. चांदी 158500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. Tanishq पर 16 से 21 अक्टूबर के बीच 24 कैरेट सोने का रेट 12987 से 13113 रुपये प्रति ग्राम के बीच रहा.
Gold Price Today: दिवाली के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है. मंगलवार 21 अक्टूबर को सोने के दाम फिर से ऊंचे स्तर पर बने रहे. 24 कैरेट गोल्ड 1,30,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,19,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया. चांदी के दाम भी आज 1,58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहे.
24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड के दाम
आज देश में 24 कैरेट सोना 1,30,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना 1,19,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया. 24 कैरेट सोना 99.99 प्रतिशत शुद्ध होता है जिसे गोल्ड 999 कहा जाता है जबकि 22 कैरेट सोना 91.67 प्रतिशत शुद्ध होता है और इसे गोल्ड 916 कहा जाता है. त्योहारों के बाद भी सोने की मांग मजबूत बनी हुई है. निकट भविष्य में सोना 1,32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है जबकि चांदी में भी हल्की तेजी बनी रह सकती है.
चांदी के रेट में भी स्थिरता
चांदी 999 फाइन आज 1,58,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. पिछले कुछ दिनों में चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी जो अब स्थिर हुई है. वैश्विक स्तर पर सप्लाई में कमी और औद्योगिक मांग में सुधार के कारण चांदी के भाव ऊंचे बने हुए हैं.
Tanishq पर क्या है रेट
Tanishq के साइट पर 24 कैरेट सोने का रेट 16 अक्टूबर 2025 को 12987 रुपये प्रति ग्राम था. इसके बाद 17 अक्टूबर को यह बढ़कर 13320 रुपये प्रति ग्राम हो गया. 18 अक्टूबर को सोने का रेट थोड़ी गिरावट के साथ 13129 रुपये प्रति ग्राम पर रहा. 20 और 21 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट गोल्ड का रेट स्थिर रहते हुए 13113 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: दिवाली पर सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम घटे, bullions पर गोल्ड ₹128000 पार, सिल्वर 157000
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज यूएस कॉमेक्स पर सोना 4364.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 50.84 डॉलर प्रति औंस पर रही. भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी के चलते वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिला है.