IRCTC ने इन 4 धार्मिक शहरों की यात्रा के लिए लॉन्च किया 6 दिन का टूर पैकेज, ₹39750 है शुरुआती कीमत, जानें डिटेल्स
आईआरसीटीसी ने ‘Holy Kashi’ नाम से 5 रात और 6 दिनों का तीर्थ पर्यटन पैकेज लॉन्च किया है जिसमें वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बोधगया की यात्रा शामिल है. कोयंबटूर से शुरू होने वाली इस यात्रा का पैकेज 39,750 रुपये का है जिसमें हवाई यात्रा, होटल ठहराव, भोजन और दर्शनीय स्थल भ्रमण शामिल हैं.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने धार्मिक यात्रा प्रेमियों के लिए एक नया तीर्थ पर्यटन पैकेज ‘Holy Kashi’ पेश किया है. यह पैकेज श्रद्धालुओं को देश के चार प्रमुख पवित्र स्थलों- वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बोधगया की सैर कराएगा. यह टूर 5 रात और 6 दिनों का होगा जिसकी शुरुआती कीमत प्रति व्यक्ति 39,750 रुपये तय की गई है. यह पैकेज उन यात्रियों के लिए खास मौका है जो आस्था और शांति की खोज में हैं. यह यात्रा न केवल धर्म और संस्कृति की झलक दिखाती है बल्कि भारत की आध्यात्मिक विरासत से गहराई से जोड़ने का अवसर भी देती है.
पैकेज में क्या-क्या शामिल
यह यात्रा कोयंबटूर से शुरू होगी और इसमें यात्रियों को हवाई यात्रा, एसी होटल में ठहरने की सुविधा, नाश्ता और डिनर, स्थानीय परिवहन और दर्शनीय स्थलों की सैर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. आईआरसीटीसी का उद्देश्य इस पैकेज के जरिए यात्रियों को आरामदायक, व्यवस्थित और धार्मिक माहौल में एक यादगार अनुभव प्रदान करना है.
सुविधा | विवरण |
---|---|
हवाई यात्रा | इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इकॉनमी क्लास में हवाई टिकट (कोयंबटूर–पटना एवं अयोध्या–कोयंबटूर) |
वाराणसी में ठहराव | 2 रात होटल में एसी कमरे के साथ ठहराव, नाश्ता और रात का भोजन |
अयोध्या में ठहराव | 2 रात होटल में एसी कमरे के साथ ठहराव, नाश्ता और रात का भोजन |
बोधगया में ठहराव | 1 रात होटल में एसी कमरे के साथ ठहराव, नाश्ता और रात का भोजन |
यातायात एवं दर्शनीय स्थल भ्रमण | निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार एसी वाहन द्वारा ट्रांसफर और साइटसीइंग (SIC आधार पर) |
टूर कोऑर्डिनेटर सेवा | आईआरसीटीसी टूर कोऑर्डिनेटर की संपूर्ण यात्रा में सहायता |
अन्य शुल्क शामिल | ड्राइवर भत्ता, टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क और उपरोक्त सेवाओं पर लागू सभी कर |
ट्रिप डिटेल्स
इस यात्रा का पहला पड़ाव होगा वाराणसी (काशी) में होगा. यहां यात्री गंगा घाटों, शाम की आरती और प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी जहां त्रिवेणी संगम में स्नान के बाह यात्री अलोपी देवी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का भी दर्शन करेंगे.
वहीं, इस यात्रा का तीसरा पड़ाव अयोध्या होगा. यात्री यहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और अन्य पौराणिक स्थलों का दर्शन करेंगे. इसके बाद अंतिम गंतव्य होगा बोधगया. बिहार में स्थित वह पावन स्थान जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी. यहां का महाबोधि मंदिर परिसर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत पूजनीय है.
किस डेट से शुरु होगी यात्रा
यह यात्रा 18 नवंबर 2025 से शुरु होगी. इसका समापन 23 नवंबर को होगा. आईआरसीटीसी के अनुसार, यह पैकेज धार्मिक यात्राओं को नई दिशा देने वाला है, जो देश के भीतर आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा. यात्रियों को केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग करनी होगी और इसकी सीटें सीमित हैं.