MCX पर मुहूर्त ट्रेडिंग में फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक, गोल्ड फ्यूचर 1.71% और सिल्वर 4.75% टूटे

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड और सिल्वर के फ्यूचर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के भाव में हल्की तेजी देखने को मिली है.

सोने चांदी का भाव Image Credit: Money9live/Canva

देश के सबसे बड़े कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म MCX पर मंगलवार दोपहर को दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग हुई. इस दौरान तमाम निवेशकों की नजरें सोने और चांदी पर रहीं. शेयर बाजार में जारी लगातार तेजी का असर असर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर देखने को मिला है.

भरतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जहां ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, गोल्ड और सिल्वर में अब टॉप लेवल से भारी मुनाफावसूली का ट्रेंड दिख रहा है. मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भी गोल्ड-सिल्वर में मुनाफावसूली के चलते सेलिंग का प्रेशर रहा. इसकी वजह से गोल्ड फ्यूचर जहां 1.71 फीसदी टूट गया. वहीं, सिल्वर फ्यूचर में 4.75 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है.

MCX पर सिल्वर टॉप लूजर

MCX पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड और सिल्वर दोनों ही टॉप लूजर कमोडिटी रहे. वहीं, इलायची 3.98 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर कमोडिटी रही. इसके अलावा नैचुरल गैस में भी 1.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं, क्रूड में भी तेजी का रुख देखने को मिला.

इंडेक्स में बड़ी गिरावट

कमोडिटी के फ्यूचर ट्रेड में गोल्ड और सिल्वर सबसे एक्टिव कमोडिटी रहे. गोल्ड में जहां 3764 लॉट्स के सौदे हुए वहीं, सिल्वर में 7900 लॉट्स ट्रेड हुए. वहीं, MCX के गोल्ड-सिल्वर से जुड़े तीन प्रमुख इंडेक्स को देखें, तो तीनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जहां बुलियन इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, गोल्ड भी करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि सिल्वर इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट देखने को मिली.

कितना हुआ सोने-चांदी का भाव?

MCX पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले सिल्वर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स मंगलवार को 5.24 फीसदी की गिरावट के साथ 8277 रुपये टूटकर 150327 रुपये पर बंद हुए. वहीं, इस दौरान 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्टस का भाव भी 1.85 फीसदी गिरावट के साथ 128210 रुपये रहा.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है COMEX पर गोल्ड के रेट 4,225 डॉलर प्रति आउंस के आसपास के मजबूत बने हुए हैं. वहीं, भारत में त्योहारी मांग कीमतों को मजबूती दे रही है, हालांकि त्योहारी मौसम के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. क्योंकि व्यापारी मुनाफा हासिल करने में लगे हैं. इस सप्ताह कारोबारियों का ध्यान अमेरिकी CPI और कोर CPI के आंकड़ों पर रहेगा, जो फेड की अगली ब्याज दर को दिशा दे सकते हैं. अमेरिकी सरकार के लंबे समय तक बंद रहने के कारण भी सोने की कीमतों में प्रीमियम बना हुआ है, जिससे इसकी सुरक्षित निवेश की अपील बनी हुई है.

Latest Stories