Google अपने टॉप AI एम्प्लॉई को सलाना 3 करोड़ तक देता है सैलरी, जानिए किस रोल पर है दमदार पैकेज

टेक्नोलॉजी सेक्टर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच एक दिग्गज कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए खास सिस्टम अपनाया है. यह सिस्टम न सिर्फ परफॉर्मेंस को आंकता है बल्कि कमाई पर भी सीधा असर डालता है. जानिए कौन-से प्रोफेशनल्स को मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा और क्यों...

गूगल में जारी है छंटनी का दौर Image Credit: tv9

अगर आप टेक इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो गूगल आपके लिए सपनों की जगह हो सकती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में टॉप टैलेंट को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए Google बेहद आकर्षक वेतन पैकेज दे रहा है. अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट में वीजा से जुड़ी जरूरी जानकारी से गूगल की सैलरी स्ट्रक्चर का खुलासा हुआ है.

इंजीनियरिंग टीम को सबसे ज्यादा फायदा

गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सालाना बेस सैलरी $340,000 (करीब 2.8 करोड़ रुपये) तक दी जा रही है. वहीं, अन्य इंजीनियरिंग रोल्स में भी शानदार वेतन मिल रहा है:

  • रिसर्च इंजीनियर: $265,000
  • हार्डवेयर इंजीनियर: $284,000

प्रोडक्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

गूगल के ऐप्स और सेवाओं को संभालने वाले प्रोडक्ट मैनेजर भी पीछे नहीं हैं.

  • प्रोडक्ट मैनेजर: $280,000 तक
  • टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर: $270,000
  • जनरल प्रोग्राम मैनेजर: $236,000

डेटा, डिजाइन और रिसर्च टीम

डेटा साइंटिस्ट और रिसर्चर को भी तगड़ी सैलरी मिल रही है, कुछ की तनख्वाह $303,000 तक पहुंचती है.

  • UX डिजाइनर/रिसर्चर: $124,000 से $230,000

गूगल के फाइनेंस, क्वालिटी और कंसल्टिंग विभाग में भी सैलरी शानदार है:

  • फाइनेंशियल एनालिस्ट: $225,000
  • सॉल्यूशंस कंसल्टेंट: $282,000
  • सर्च क्वालिटी एनालिस्ट: $235,000

यह भी पढ़ें: डिविडेंड देने में सबकी ‘बाप’ हैं ये 4 कंपनियां, 5 साल में करा दी 10-15 बार फ्री कमाई, मार्केट का झटका भी बेअसर

GRAD से तय होगा बोनस और प्रमोशन

गूगल ने अपने परफॉर्मेंस रिव्यू सिस्टम को भी अपडेट किया है. GRAD (Googler Reviews and Development) नामक इस सिस्टम के जरिए हर कर्मचारी को सालाना रेटिंग दी जाती है – ‘Not Enough Impact’ से लेकर ‘Transformative Impact’ तक. यह रेटिंग सीधे बोनस और इक्विटी पर असर डालती है.