किसान के बेटे ने शेयर बाजार में रचा इतिहास! धमाकेदार लिस्टिंग के बाद चंद दिनों में बना नया अरबपति
भारत के स्टार्टअप जगत में एक नई सफलता की कहानी सामने आई है, जहां साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले एक शख्स की कंपनी ने शेयर बाजार में ऐसा प्रदर्शन किया कि कुछ ही दिनों में उसकी संपत्ति अरबों रुपये तक पहुंच गई. जानें कौन है ये शख्स और कैसी रही इनकी जर्नी.
भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में पिछले कुछ वर्षों में कई कहानियां उभरी हैं, जहां साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले लोग अपनी मेहनत और दूरदृष्टि से नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. इसी बदले हुए दौर का एक ताजा उदाहरण वह शख्स हैं, जिनकी कंपनी ने शेयर बाजार में ऐसी शुरुआत की कि कुछ ही दिनों में उनकी निजी संपत्ति अरबों में पहुंच गई और उनका नाम है ललित केशरे.
जमीन से उठकर नई उड़ान
मध्य प्रदेश के लेपा गांव के किसान परिवार में जन्मे ललित केशरे ने बचपन अपने दादा-दादी के साथ बिताया. खरगोन जिले के एकमात्र इंग्लिश-मीडियम स्कूल में पढ़ाई की, जहां अंग्रेजी सीखना भी कई बार चुनौती जैसा था. इसके बाद जब उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के बारे में पता चला, तो मेहनत की और IIT बॉम्बे में प्रवेश पाने में सफल रहे. यहां से उन्होंने बीटेक और एमटेक दोनों डिग्रियां पूरी कीं.
फ्लिपकार्ट से शुरुआत, फिर बड़ा फैसला
पढ़ाई पूरी होने के बाद केशरे फ्लिपकार्ट से जुड़े, जहां वह शुरुआती प्रोडक्ट मैनेजर्स में शामिल थे और कंपनी के मार्केटप्लेस प्रोडक्ट्स संभालते थे. लेकिन 2016 में उन्होंने कॉरपोरेट करियर छोड़कर अपने तीन साथियों, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह के साथ मिलकर एक नया सफर शुरू किया, जिसका नाम था Groww.
Groww की लिस्टिंग 12 नवंबर को 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई. सिर्फ चार ट्रेडिंग सेशन में शेयर 70 प्रतिशत से अधिक उछलकर 169 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया, जो हाल के समय की सबसे मजबूत लिस्टिंग में शामिल है.
यह भी पढ़ें: Sky Gold vs Kalyan vs Titan: Q2 नतीजों का विनर कौन, किसके दम पर पोर्टफोलियो में आएगी चमक?
अरबपति क्लब में एंट्री
शेयर की बढ़त का सबसे बड़ा फायदा कंपनी के को-फाउंडर्स को हुआ. अकेले ललित केशरे के पास 55.91 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कीमत अब लगभग 9,448 करोड़ रुपये हो चुकी है, यानी लगभग 1 अरब डॉलर. हर्ष जैन की हिस्सेदारी की कीमत 6,956 करोड़ रुपये, ईशान बंसल की 4,695 करोड़ रुपये और नीरज सिंह की 6,476 करोड़ रुपये हो गई है.
Groww की इस सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत की नई अर्थव्यवस्था में संभावनाओं की कमी नहीं, बस रास्ता खोजने और जोखिम लेने का साहस चाहिए.