हल्‍दीराम में Temasek की एंट्री तय! 10% हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी, 8000 करोड़ में फाइनल हो सकती है डील

पॉपुलर भारतीय ब्रांड हल्‍दीराम की हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए कई कंपनियों ने दिलचस्‍पी दिखाई थी, लेकिन बात लंबे समय से अटकी हुई थी. मगर हिस्‍सेदारी खरीदने को लेकर अब सिंगापुर की कंपनी टेमासेक के साथ हल्‍दीराम की डील फाइनल हो सकती है. कंपनी के हल्‍दीराम में 9 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने की चर्चा है.

haldiram and temasek Image Credit: money9

Haldiram’s stake sell: भारत में नमकीन और मिठाई के दिग्‍गज ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्‍सेदारी खरीदने को लेकर पेप्सिको से लेकर ब्‍लैकस्‍टोन तक तमाम विदेशी कंपनियां दिलचस्‍पी दिखा चुकी है. मगर ये देसी ब्रांड सिंगापुर की सरकारी कंपनी Temasek के साथ डील फाइनल कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेमासेक जल्द ही हल्दीराम में 10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 8000 करोड़ रुपये का सौदा फाइनल करने वाली है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील से हल्दीराम की कुल वैल्यू 89,000 करोड़ रुपये यानी करीब 10 अरब होने की उम्‍मीद है. ये हाल के दिनों में भारत के कंज्यूमर सेक्टर की सबसे बड़ी डील में से एक हो सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों पक्ष इस हफ्ते के आसपास फाइनल एग्रीमेंट पर दस्तखत कर सकते हैं. हालांकि हल्‍दीराम और टेमासेक की ओर से डील को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

हल्‍दीराम को क्‍यों खरीदना चाहता है टेमासेक?

सूत्रों के मुताबिक टेमासेक को हल्‍दीराम का कंज्यूमर सेक्टर में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और पार्टनरशिप का नजरिया पसंद आया. साथ ही इसकी ब्रांड वैल्‍यू काफी ज्‍यादा है. ये देसी नमकीन और मिठाई के मार्केट में लीडर की भूमिका में है. ऐसे में टेमासेक को भरोसा है कि हल्दीराम के साथ मिलकर वो अपने बिजनेस को बढ़ा सकती है.

बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदने की थी चर्चा

रिपोर्ट्स के मुातबिक शुरुआती दिनों में कई कंपनियां हल्दीराम में बहुमत या कंट्रोलिंग स्टेक खरीदना चाहती थी, लेकिन बाद में ये सौदा छोटे हिस्से की बिक्री में बदल गया. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हल्दीराम कुल 20% तक हिस्सेदारी बेचकर अपनी वैल्यू को अनलॉक करना चाहता है. बता दें हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली ग्रुप) और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल (नागपुर ग्रुप) के FMCG बिजनेस को अलग करके नई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बनाई गई, जिसमें दिल्ली वाले 56% और नागपुर वाले 44% के मालिक हैं.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये का स्‍टॉक बना लाखों का खजाना! RIL के 37 साल पुराने शेयरों ने चमकाई चंडीगढ़ के इस शख्‍स की किस्‍मत

हल्दीराम का जलवा

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हल्दीराम का प्रोडक्ट रेंज जबरदस्त है. ये नमकीन, मिठाइयां, रेडी-टू-ईट खाना, फ्रोजन फूड, बिस्किट, ड्रिंक्स, पास्ता वगैरह बनाती है. कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी कारोबार करता है.