HCLTech का मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा, कंपनी ने किया 18 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
HCL Tech Dividend: HCLTech का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने वित्तीय नतीजों के साथ प्रति इक्विटी शेयर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है.
HCL Tech Dividend: भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी एचसीएलटेक (HCLTech) ने मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़कर 4,307 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,986 करोड़ रुपये था. प्रोडक्ट बिजनेस में कमजोरी और मार्जिन दबाव के कारण कंपनी के लिए यह सीजनली रूप से कमजोर तिमाही है. HCLTech का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में यह 28,499 करोड़ रुपये रहा था.
रेवेन्यू ग्रोथ
वित्त वर्ष 2025 के पूरे वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 6.5 फीसदी बढ़कर 117,055 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 में 109,913 करोड़ रुपये थी. यह कॉन्सटेंट करेंसी (CC) शर्तों में 4.7 फीसदी की वृद्धि थी, जो पूरे वर्ष के लिए कंपनी के 4.5-5 फीसदी के ग्रोथ गाइडेंस के अनुरूप थी. वित्त वर्ष 2025 में नेट प्रॉपिट 10.8 फीसदी बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 15,702 करोड़ रुपये था.
डिविडेंड का ऐलान
HCL टेक्नोलॉजीज ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजों के साथ प्रति इक्विटी शेयर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. HCLTech ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के 2 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 तय की गई है. इस बीच, कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट की तारीख 6 मई 2025 होगा.
लगातार डिविडेंड देती रही है कंपनी
इससे पहले HCL टेक्नोलॉजीज ने 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 6 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था, जो कुल मिलाकर 18 रुपये का डिविडेंड था. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 थी. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, HCL टेक्नोलॉजीज ने मई 2003 से अब तक 90 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. जबकि पिछले 12 महीनों में इसने 60 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है. इसके साथ ही भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.05 फीसदी है.
Latest Stories
FY26 GDP ग्रोथ पर खुशखबरी, NSO अनुमान से ऊपर रह सकता है आंकड़ा; SBI रिपोर्ट में दावा
अमेरिका ने 50 फीसदी बढ़ाया डिफेंस बजट, जानें भारत से कितना ज्यादा; कहां हो रहा है सबसे ज्यादा खर्च
GST के बाद अब कस्टम ड्यूटी बदलेगी मोदी सरकार! सस्ता होगा आयात, घटेंगे मुकदमे, बजट में हो सकता है ऐलान
