95000 की कीमत से हैं परेशान, 56000 रुपए में मिलेगा ये सोना, अक्षय तृतीया पर काम आएगी प्‍लानिंग

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इन-दिनों सोने के भाव सातवें आसमान पर है. ऐसे में अगर आप कम कीमत में सोना खरीदना चाहते हैं तो आप कुछ स्‍मार्ट तरीके से सस्‍ते में गोल्‍ड खरीद सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर कैसे खरीदें सस्‍ते में सोना Image Credit: money9

Gold Price on Akshaya Tritiya: यूएस ट्रंप टैरिफ और ग्‍लोबल मार्केट की अस्थिरता के चलते सोने की कीमत आसमान छू रही है. भारत में सोना 95 हजार के पार कारोबार कर रहा है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया भी है. चूंकि इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, ऐसे में पीली धातु की डिमांड और बढ़ेगी. जिससे सोना आने वाले दिनों में पहले के मुकाबले ज्‍यादा महंगा हो जाएगा. अगर आप भी सोने की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए खरीदारी करने को लेकर कशमकश में हैं, तो टेंशन न लें. आप कुछ खास तरीकों से महज 56000 में ही 95000 हजार वाला सोना खरीद सकते हैं.

सोने की शुद्धता का रखें ध्‍यान

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, इसलिए इसकी कीमत सबसे ज्‍यादा होती है. MCX पर ये सोना 16 अप्रैल को 95100 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक दिन में इसमें 1700 रुपये से ज्‍यादा की बढ़त देखी गई. ऐसे में अगर आप सोना कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आप 24 कैरेट की जगह उससे कम शुद्धता वाले सोने को खरीदें. ये आपको 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट और 22 कैरेट में उपलब्‍ध होगा. ये 24 कैरेट के मुकाबले काफी सस्‍ता पड़ेगा.

सस्‍ते में खरीदें स्‍टायलिश गहने

सोने की कीमत भले ही सातवें आसमान पर हो लेकिन आप अक्षय तृतीया पर कुछ स्‍मार्ट तरीके से कम कीमत में गोल्‍ड ज्‍वेलरी खरीद सकते हैं. कैरेटलेन, जीवा और रिलायंस के स्टोर पर आप 14 कैरेट में बेहतरीन और स्‍टायलिश ज्‍वेलरी खरीद सकते हैं. सोने के ये गहने हल्‍के होते हैं, जो मॉर्डन टच देते हैं. इसमें डायमंड भी लगे होते हैं. जिसके चलते महिलाएं अक्‍सर इसका मंगलसूत्र, अंगूठी और ईयर रिंग खरीदना पसंद करती है.

यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग में प्राइवेट सेक्टर जैसी आ सकती है हेल्थ स्कीम, CGHS से ऐसे होगी अलग

कितनी है कीमत?

  • candere वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव आज 96,230 रुपये दर्ज किया गया.
  • 22 कैरेट सोने की कीमत 88,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • 18 कैरेट सोने के दाम 72,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • 14 ग्राम वाला सोना आपको 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिलेगा.