कैसे मिलेगा ब्लूस्मार्ट वॉलेट में फंसा आपका पैसा? जानें- रिफंड का पूरा प्रोसेस

BluSmart Wallet Balance Refund: तीनों महानगरों में 8,000 से ज्यादा टैक्सियां उपलब्ध कराने वाला ब्लूस्मार्ट ऐप के जरिए बुधवार शाम से बुकिंग बंद हो गई. ब्लूस्मार्ट ऐप के वॉलेट में लोगों के पैसे फंस गए हैं. अब उनका पैसा कैसे मिलेगा, जान लीजिए इसका पूरा प्रोसेस.

ब्लूस्मार्ट के वॉलेट से कैसे वापस मिलेगा पैसा. Image Credit: X/Blusmart

BluSmart Wallet Balance Refund: इलेक्ट्रिक कैब सेवा देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट का ऑपरेशन गुरुवार को दिल्ली-NCR, बेंगलुरु और मुंबई में बंद रहा. मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने कंपनी के पैसे के दुरुपयोग के मामले में इसके को-फाउंडर पर कार्रवाई की है. तीनों महानगरों में 8,000 से ज्यादा टैक्सियां उपलब्ध कराने वाला ब्लूस्मार्ट ऐप के जरिए बुधवार शाम से बुकिंग बंद हो गई. अचानक बंद हुई बुकिंग के चलते हजारों ड्राइवरों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है और ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कंपनी ने बिना कोई कारण बाताए ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कहा कि हमने ब्लूस्मार्ट ऐप पर बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है.

लोगों के पैसे फंसे

बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में एक ग्राहक ने कहा कि मेरे ब्लूस्मार्ट ऐप में लगभग 20 हजार बैलेंस है और आज सुबह मुझे यह मेल मिला कि ब्लूस्मार्ट की सर्विस बंद कर दी गई हैं. यह क्या है? ब्लूस्मार्ट बंद होने के कारण रिफंड कब मिल सकता है और कंपनी के ई-मेल का स्क्रीनशॉट अटैच किया. ईमेल में ब्लूस्मार्ट ने 90 दिनों के भीतर ग्राहकों को रिफंड शुरू करने का आश्वासन दिया है.

कब शुरू होगा रिफंड?

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में कहा गया है कि हम वास्तव में आपके सपोर्ट की सराहना करते हैं. हालांकि हम जल्द ही वापस आने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर इससे पहले सेवाएं फिर से शुरू नहीं होती हैं, तो हम 90 दिनों के भीतर रिफंड शुरू कर देंगे.

कैसे कर सकते हैं ब्लू वॉलेट के पैसे के लिए रिफंड क्लेम

यह भी पढ़ें: PNB समेत देश के इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानें- क्या गड़बड़ी कर रहे थे बैंक

Latest Stories

GST राहत और टेक्नोलॉजी बूस्ट से मैन्युफैक्चरिंग PMI ने फिर पकड़ी रफ्तार, अक्टूबर में 59.2 के स्तर पर पहुंचा इंडेक्स

अब देसी अंदाज में McDonald’s का बर्गर, अब मिलेट का बनेगा बन, अमेरिकी कंपनी ने बदला अंदाज

जिस घर में रहते हैं अनिल अंबानी, वो भी हुआ अटैच! 17 मंजिला घर बेहद आलीशान, जानें दूसरे शहरों में कौन सी प्रॉपर्टी पर एक्शन

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल! निवेशकों की बढ़ी डिमांड से बाजार में लौट आई रौनक; जानें ताजा रेट

टैरिफ ने भारत को दिया जोर का झटका, अमेरिकी एक्सपोर्ट में गिरावट; स्मार्टफोन और फार्मा को भारी नुकसान

चीन के दबदबे को खत्म करने के लिए भारत ने बनाया प्लान, रेयर अर्थ पर तीन गुना बढ़ाएगा इंसेंटिव