कैसे मिलेगा ब्लूस्मार्ट वॉलेट में फंसा आपका पैसा? जानें- रिफंड का पूरा प्रोसेस

BluSmart Wallet Balance Refund: तीनों महानगरों में 8,000 से ज्यादा टैक्सियां उपलब्ध कराने वाला ब्लूस्मार्ट ऐप के जरिए बुधवार शाम से बुकिंग बंद हो गई. ब्लूस्मार्ट ऐप के वॉलेट में लोगों के पैसे फंस गए हैं. अब उनका पैसा कैसे मिलेगा, जान लीजिए इसका पूरा प्रोसेस.

ब्लूस्मार्ट के वॉलेट से कैसे वापस मिलेगा पैसा. Image Credit: X/Blusmart

BluSmart Wallet Balance Refund: इलेक्ट्रिक कैब सेवा देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट का ऑपरेशन गुरुवार को दिल्ली-NCR, बेंगलुरु और मुंबई में बंद रहा. मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने कंपनी के पैसे के दुरुपयोग के मामले में इसके को-फाउंडर पर कार्रवाई की है. तीनों महानगरों में 8,000 से ज्यादा टैक्सियां उपलब्ध कराने वाला ब्लूस्मार्ट ऐप के जरिए बुधवार शाम से बुकिंग बंद हो गई. अचानक बंद हुई बुकिंग के चलते हजारों ड्राइवरों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है और ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कंपनी ने बिना कोई कारण बाताए ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कहा कि हमने ब्लूस्मार्ट ऐप पर बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है.

लोगों के पैसे फंसे

बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में एक ग्राहक ने कहा कि मेरे ब्लूस्मार्ट ऐप में लगभग 20 हजार बैलेंस है और आज सुबह मुझे यह मेल मिला कि ब्लूस्मार्ट की सर्विस बंद कर दी गई हैं. यह क्या है? ब्लूस्मार्ट बंद होने के कारण रिफंड कब मिल सकता है और कंपनी के ई-मेल का स्क्रीनशॉट अटैच किया. ईमेल में ब्लूस्मार्ट ने 90 दिनों के भीतर ग्राहकों को रिफंड शुरू करने का आश्वासन दिया है.

कब शुरू होगा रिफंड?

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में कहा गया है कि हम वास्तव में आपके सपोर्ट की सराहना करते हैं. हालांकि हम जल्द ही वापस आने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर इससे पहले सेवाएं फिर से शुरू नहीं होती हैं, तो हम 90 दिनों के भीतर रिफंड शुरू कर देंगे.

कैसे कर सकते हैं ब्लू वॉलेट के पैसे के लिए रिफंड क्लेम

यह भी पढ़ें: PNB समेत देश के इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानें- क्या गड़बड़ी कर रहे थे बैंक

Latest Stories

16 साल से भारत में Decathlon, 4000 करोड़ से ज्यादा इनकम, फिर भी घाटे में आई, जानें कैसे चलता है बिजनेस

चीन पर निर्भरता कम, API की दौड़ में आगे भारत, फार्मा इंडस्ट्री में उभरती ये 3 मजबूत कंपनियां बनी सहारा

Gold Rate Today: सोने से भी तेज निकली चांदी, बनाया रिकॉर्ड हाई, एक हफ्ते में 8.4% उछली, जानें कहां पहुंचा गोल्‍ड

AI अब सिर्फ Buzzword नहीं! बल्की अरबों डॉलर बना रहीं Accenture-TCS-HCL Tech, जानें किसका पलड़ा भारी?

क्या इस बार रविवार को पेश होगा बजट! रविदास जयंती पर कई राज्यों में छुट्टी, जानें कब-कब छुट्टी के दिन भी चली संसद

क्या है 1xBet बेटिंग ऐप, जिसे प्रमोट करना क्रिकेटरों से लेकर फिल्मी सितारों को पड़ रहा भारी? ED ने फोड़ा करोड़ों का भांडा