कहां से जूही चावला कमाती हैं इतना पैसा, 7790 करोड़ की मालकिन, बिग बी , ऋतिक भी रह गए पीछे

90 के दशक की सबसे चमकदार सितारों में से एक रही जुही चावला आज देश की सबसे अमीर बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी हैं. पिछले कई सालों से वह फिल्मों में नजर नहीं आईं, लेकिन आज उनके पास बिजनेस, रियल एस्टेट और निवेश का इतना बड़ा साम्राज्य है कि उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये है. ऐसे में सवाल उठता है कि वो एक्ट्रेस जो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं, आखिर उनके पास इतना पैसा आया कैसे?

जूही चावला, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन

Juhi Chawla Net Worth 2025 : बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में अगर सबसे सफल अभिनेत्रियों की बात होती है, तो नाम आता है दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट या फिर प्रियंका चोपड़ा का. लगातार हिट फिल्में, करोड़ों की फीस और उनकी चमक-दमक देखकर लगता है कि इन्हीं में से कोई देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस होगी. लेकिन हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने सबको चौंका दिया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान के बाद सबसे अमीर एक्ट्रेस बनी हैं जुही चावला. जी हां, वही जुही चावला जिन्होंने पिछले कई सालों से फिल्मों से दूरी बना रखी है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, जुही चावला की कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि जुही चावला, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करन जौहर से भी ज्यादा अमीर हैं.

90 के दशक की सबसे चमकदार सितारों में से एक रही जुही चावला आज देश की सबसे अमीर बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी हैं. पिछले कई सालों से वह फिल्मों में नजर नहीं आईं, लेकिन आज उनके पास बिजनेस, रियल एस्टेट और निवेश का इतना बड़ा साम्राज्य है कि उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये है. ऐसे में सवाल उठता है कि वो एक्ट्रेस जो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं, आखिर उनके पास इतना पैसा आया कैसे? चलिए जानते हैं.

क्या है जुही चावला की कमाई का राज?

जूही चावला की संपत्ति का बड़ा हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से आता है, जो IPL की सबसे कीमती टीमों में से एक है. वह इसे अपने दोस्त शाहरुख खान और पति जय मेहता के साथ मिलकर चलाती हैं. आईपीएल 2024 में खिताब जीतने के बाद KKR की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया है. हूलिहान लोकी की आईपीएल ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट के मुताबिक, लीग की कुल वैल्यू 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गई, जिसमें अकेले केकेआर की वैल्यू 1,915 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा जुही रेड चिलीज ग्रुप की सह-संस्थापक भी हैं, जो सिनेमा प्रोडक्शन में बड़ा योगदान देता है.

उनके पति जय मेहता के मेहता ग्रुप के हिस्से सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में जूही की 0.07 फीसदी हिस्सेदारी भी है, जो उनके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाती है. फिल्मों और क्रिकेट के अलावा, जूही की संपत्ति उनके बड़े रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स से भी जुड़ी है. उनका परिवार मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक मालाबार हिल में बहुमंजिला घर है. साथ ही उनके पास गुजरात के पोरबंदर में एक खूबसूरत पुश्तैनी बंगला भी है. कार कलेक्शन की बात कि जाए तो उनके पास 3.3 करोड़ की एस्टन मार्टिन रैपिड, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, जगुआर एक्सजे और पोर्श काएन शामिल हैं,

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है कमाई

जूही चावला आज भी विज्ञापन जगत में एक फेमस चेहरा हैं. उन्होंने मैगी, पेप्सी, केलॉग्स, कुरकुरे, रूह अफजा, बोरोप्लस और केश किंग आयुर्वेदिक ऑयल जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है. भले ही उनकी फिल्में अब कम आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी काफी मजबूत है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे ब्रांड्स के लिए वे आज भी एक भरोसेमंद चेहरा बनी हुई हैं.

जूही चावला का करियर

जूही चावला ने 1986 में फिल्म सुल्तानत से अपने करियर की शुरुआत की थी. 1990 के दशक और शुरुआती 2000 के दशक में वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. 2010 के बाद उन्होंने बहुत चुनिंदा प्रोजेक्ट्स ही किए. उनकी आखिरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फ्राइडे नाइट प्लान (2023) थी, जिसमें उनके साथ बाबिल खान भी नजर आई थी.

इसे भी पढ़ें- चीन से सस्ते सोलर सेल इंपोर्ट पर रोक की तैयारी, तीन साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी का प्रस्ताव, डोमेस्टिक मार्केट को मिलेगा राहत