शिल्पा शेट्टी के बास्टियन पब पर इनकम टैक्स की रेड, पहले पुलिस ने दर्ज की थी FIR, अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

बेंगलुरु में शिल्पा शेट्टी की सह-मालिकाना हिस्सेदारी वाले बास्टियन पब पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब आर्थिक अपराध शाखा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़े आरोपों में जांच तेज कर दी है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट लिखकर सभी आरोपों को निराधार बताया है.

शिल्पा शेट्टी Image Credit: News9

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. पीटीआई के अनुसार, बुधवार को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने बेंगलुरु स्थित उनके लोकप्रिय नाइटलाइफ स्पॉट बास्टियन पब (Bastian Pub) पर छापेमारी की. रेड के दौरान आयकर विभाग के अधिकारी पब परिसर में जांच करते हुए देखे गए. हालांकि, छापेमारी के कारणों और बरामदगी को लेकर आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. आइये पूरा मामला जानते हैं.

पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले बास्टियन पब के खिलाफ तय समय से अधिक समय तक खुले रहने और देर रात तक पार्टियां आयोजित करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की है. रिपोर्ट्स की मानें तो बास्टियन पब 11 दिसंबर को निर्धारित समय से अधिक यानी रात 1:30 बजे तक खुला रहा था. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रेस्टोरेंट के प्रबंधकों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विभाग ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान

अधिकारियों ने पब के कर्मचारियों से पूछताछ भी की है और जांच जारी है. फिलहाल विभाग ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

शिल्पा ने दी प्रतिक्रिया

इन खबरों के बीच शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘हम इन निराधार आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं. इन मुद्दों को बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है. हाईकोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर है और उस पर सुनवाई लंबित है. हमने जांच में पूरा सहयोग किया. हमें भरोसा है कि न्याय की जीत होगी. हम मीडिया से विनम्र निवेदन करते हैं कि वे संयम बरतें क्योंकि मामला अभी विचाराधीन है.’

पहले से मुश्किल में हैं शिल्पा

इससे पहले, अगस्त महीने में ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया था. एफआईआर के अनुसार, दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी को ₹60.48 करोड़ की कथित धोखाधड़ी का शिकार बनाया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को विदेश यात्रा से पहले ₹60 करोड़ जमा करने का आदेश दिया था. हालांकि, कपल ने इस एफआईआर को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है. अपनी याचिका में उन्होंने आरोपों को “बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण” बताया है.