भारतीय ने फिर रचा इतिहास, ये शख्स बना P&G का नया CEO

सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, नील मोहन इन नामों को कौन नहीं जानता. इन बड़े नामों में एक बड़ी समानता ये है कि ये सभी भारतीय मूल के है और इन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में अपनी प्रतिभा और मेहनत की बदौलत शीर्ष पदों पर जगह बनाई है. अब इसी फेहरिस्त में एक और भारतीय का नाम शामिल होने जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल यानी की P&G के नए ग्लोबल सीईओ शैलेश जेजुरीकर की, जो भारतीय मूल के हैं और अब वो प्रॉक्टर एंड गैंबल में नई और शीर्ष भूमिका निभाएंगे. 28 जुलाई को शैलेश जेजुरीकर की प्रॉक्टर एंड गैंबल ने नए ग्लोबल सीईओ बनने की एनाउंसमेंट की है.

58 वर्षीय जेजुरिकर, 1989 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), लखनऊ से ग्रेजुएट होने के बाद, सहायक ब्रांड प्रबंधक के रूप में P&G में शामिल हुए. पिछले 35 वर्षों में, उन्होंने संगठन में प्रगति की है और उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका में कंपनी के मुख्य व्यवसायों को डेवलप और विस्तार किया है. जेजुरिकर की नियुक्ति दुनिया भर में कॉर्पोरेट नेतृत्व के शीर्ष स्तरों पर भारत में जन्मे अधिकारियों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है.