
13% रिटर्न का लालच, TruCap ने डुबो दिए करोड़ों रुपये
ट्रू कैप फाइनेंस (TruCap Finance), जिसे पहले धन फिन्वेस्ट कहा जाता था, एक लिस्टेड एनबीएफसी है. जनवरी 2024 में कंपनी ने हाई रिटर्न (13-13.5 फीसदी) देने वाले बॉन्ड निकाले, लेकिन जुलाई 2025 में 150 करोड़ के एनसीडी पर ब्याज नहीं चुका पाई. इसके बाद रेटिंग एजेंसी ने इसकी रेटिंग ‘D’ (डिफॉल्ट) कर दी. कंपनी का एनपीए बढ़ा और भारी नुकसान हुआ. निवेशकों को लगे बड़े झटके ने ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही पर सवाल खड़ा किया कि क्या उन्होंने पूरा रिस्क बताया था? सलाह दी गई है कि सिर्फ हाई रिटर्न देखकर निवेश ना करें, कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ और रेटिंग्स लगातार चेक करें. फिलहाल ट्रू कैप ने आंशिक भुगतान किया है और आश्वासन दिया है कि धीरे-धीरे सबका पैसा लौटाएगी. बॉन्ड में निवेश से पहले रिस्क जरूर समझें. बहुत से निवेशक, खासकर खुदरा निवेशक, हाई रिटर्न देखकर बिना पूरी जानकारी के निवेश कर रहे हैं. वीडियो में समझाया गया है कि केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के प्रमोशन्स या रेटिंग्स पर यकीन करना जोखिम भरा है.