Tata Group का नया Global Mission, Iveco को खरीदने के लिए की 4.5 अरब डॉलर की डील

टाटा ग्रुप ने पिछले पांच वर्षों में अपनी कमाई लगभग दोगुनी और मुनाफा तीन गुना कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के अनुसार, कंपनी ने 5.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर खुद को “फ्यूचर फिट” बनाने की दिशा में काम किया है. इसी रणनीति के तहत टाटा मोटर्स अब एक और बड़ी अंतरराष्ट्रीय डील की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक, टाटा मोटर्स इटली की मशहूर कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी Iveco को 4.5 अरब डॉलर (करीब 37 हजार करोड़ रुपये) में खरीदने की योजना बना रही है. Iveco दुनिया भर में अपने ट्रक, बस और अन्य कमर्शियल वाहनों के लिए जानी जाती है. वर्तमान में इसकी मालिकाना हक Agnelli फैमिली के पास है, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय है. यह सौदा टाटा मोटर्स के लिए न केवल यूरोपीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका देगा, बल्कि वैश्विक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इसकी स्थिति को भी नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा. यदि डील सफल रहती है, तो यह भारतीय ऑटो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है.