
क्या चांदी में अब भी है निवेश का मौका, Motilal Oswal की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 2.5 लाख पार हो सकता है भाव
इस साल अगर किसी निवेशक ने सच में चमकदार रिटर्न कमाया है, तो वो है चांदी! साल 2025 में सिल्वर ने ऐसा दम दिखाया कि उसने सोने को भी पीछे छोड़ दिया. जहां गोल्ड की कीमतों में करीब 50% की तेजी देखने को मिली, वहीं सिल्वर ने 60-70% तक का रिटर्न देकर निवेशकों की झोली भर दी. मेटल मार्केट के जानकारों का मानना है कि चांदी की यह रैली अभी थमी नहीं है. बढ़ती औद्योगिक डिमांड, इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर एनर्जी सेक्टर में तेजी से बढ़ते इस्तेमाल ने चांदी को नई उड़ान दी है. वहीं, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और केंद्रीय बैंकों की ब्याज दर नीति में नरमी ने भी कीमती धातुओं को सहारा दिया है. अब सवाल ये है कि क्या निवेशक अब भी इस ‘सिल्वर रश’ में कमाई कर सकते हैं? एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबी अवधि के नजरिए से चांदी में निवेश अब भी फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर अगर कीमतें थोड़ी गिरावट के बाद स्थिर होती हैं. यानी, चांदी की चमक फिलहाल फीकी पड़ने के आसार कम हैं.
More Videos

China vs India: EV सब्सिडी पर छिड़ी जंग, WTO में चीन ने भारत के खिलाफ की शिकायत, क्या होगा हल?

वेदांता ने जीत ली जेपी एसोसिएट्स की जंग, दिग्गज कंपनियों की दी शिकस्त

कैबिनेट की हरी झंडी के बाद पेंशन बढ़ोतरी पक्की, Sahara-Adani डील में नया मोड़
