
वेदांता ने जीत ली जेपी एसोसिएट्स की जंग, दिग्गज कंपनियों की दी शिकस्त
वेदांता ग्रुप ने कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaypee Group) को 17,000 करोड़ रुपये के बड़े सौदे में अधिग्रहित कर लिया है. इस अधिग्रहण को हाल ही में प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है, जिससे यह डील अब आधिकारिक रूप से पूरी हो चुकी है. इस अधिग्रहण के लिए वेदांता ने अदाणी ग्रुप और जिंदल स्टील जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह बड़ी जीत हासिल की है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से वेदांता ग्रुप का सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में दबदबा और मजबूत होगा.
जयप्रकाश एसोसिएट्स की संपत्तियों में कई सीमेंट यूनिट्स, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स और भूमि संपत्तियां शामिल हैं, जो अब वेदांता के पोर्टफोलियो में जुड़ जाएंगी. यह अधिग्रहण Insolvency and Bankruptcy Code (IBC) 2025 प्रक्रिया के तहत पूरा किया गया है. डील से न केवल जयप्रकाश के कर्जदाताओं को राहत मिलेगी, बल्कि निवेशकों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे. यह सौदा भारतीय उद्योग जगत के लिए एक अहम माइलस्टोन साबित हो सकता है, जो वेदांता की विस्तार रणनीति को और बल देगा.
More Videos

क्या चांदी में अब भी है निवेश का मौका, Motilal Oswal की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 2.5 लाख पार हो सकता है भाव

China vs India: EV सब्सिडी पर छिड़ी जंग, WTO में चीन ने भारत के खिलाफ की शिकायत, क्या होगा हल?

कैबिनेट की हरी झंडी के बाद पेंशन बढ़ोतरी पक्की, Sahara-Adani डील में नया मोड़
