
1990 में मारुति 800 की जगह गोल्ड लिया होता, तो आज लैंड रोवर में घूमते
सोने और चांदी की कीमतें मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद के बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित संपत्ति की ओर प्रवृत्त किया. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने भी इस तेजी को बढ़ावा दिया. सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि चांदी ने भी अपना ऐतिहासिक उच्च स्तर छू लिया.
RPG Enterprises के चेयरमैन हर्ष गोयंका ने सोशल मीडिया पर सोने के दीर्घकालिक निवेश के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर 1990 में कोई व्यक्ति मारुति 800 की जगह सोने में निवेश करता तो आज वह लाभ के रूप में बड़े लक्जरी वाहन जैसे BMW या Land Rover खरीद सकता था.
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और व्यापार विवादों के चलते सोना और चांदी सुरक्षित निवेश के रूप में उभरे हैं. निवेशक गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ जैसे साधनों के जरिए भी इस तेजी का लाभ उठा सकते हैं. इस बढ़ती प्रवृत्ति ने निवेशकों में उत्साह पैदा किया है, और विशेषज्ञ इसे भविष्य के लिए स्थायी और सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं.
More Videos

क्या चांदी में अब भी है निवेश का मौका, Motilal Oswal की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 2.5 लाख पार हो सकता है भाव

China vs India: EV सब्सिडी पर छिड़ी जंग, WTO में चीन ने भारत के खिलाफ की शिकायत, क्या होगा हल?

वेदांता ने जीत ली जेपी एसोसिएट्स की जंग, दिग्गज कंपनियों की दी शिकस्त
