
जरा हटके, जरा बचके…Gold-Silver में न भटकें? | पैसा बनाने का ‘ABC फॉर्मूला’ जान लो!
ट्रंप को हमारे मार्केट ने कैसे दी टक्कर? इस हफ्ते भारतीय बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 80,000 के पार और निफ्टी 24,400 के ऊपर बंद हुआ. निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी फायदे वाला रहा. अब सवाल है—बाजार में आगे कितना रिटर्न मिलेगा और निवेश के लिए कौन-सा सेक्टर बेहतर रहेगा? इस वीडियो में प्रियंका संभव और फरो अजीज बताएंगे इनवेस्टमेंट का ‘ABC फॉर्मूला’, जिससे आप समझ पाएंगे कि कैसे सही रणनीति अपनाकर करोड़पति बना जा सकता है। साथ ही जानिए कब और कैसे करें अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो का रिव्यू, ताकि रिटर्न मिस न हो। वहीं, गोल्ड-सिल्वर में इस वक्त कितनी तेजी बाकी है और क्यों जरूरी है सतर्क रहना, ये भी जानिए. 16 अक्टूबर 2025 को गोल्ड 1,27,974 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 1,63,887 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है यानी, एक साल में सोने में 48,000 रुपये और चांदी में करीब 65,000 रुपये की छलांग आई है. तो क्या अब रुख बदलने वाला है? जानिए पूरा विश्लेषण इस वीडियो में.
More Videos

पुराने गहनों से नई ज्वेलरी का ट्रेंड! बढ़ती सोने की कीमतों के बीच कैसे करें स्मार्ट वेडिंग शॉपिंग?

क्या चांदी में अब भी है निवेश का मौका, Motilal Oswal की रिपोर्ट में बड़ा दावा, 2.5 लाख पार हो सकता है भाव

China vs India: EV सब्सिडी पर छिड़ी जंग, WTO में चीन ने भारत के खिलाफ की शिकायत, क्या होगा हल?
