पुराने गहनों से नई ज्वेलरी का ट्रेंड! बढ़ती सोने की कीमतों के बीच कैसे करें स्मार्ट वेडिंग शॉपिंग?

भारत में शादी का सीजन लौट आया है, लेकिन इस बार सोने की कीमतों ने सबको चौंका दिया है. गोल्ड रेट्स ₹1.3 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुके हैं. ऐसे में परिवार अब एक नया ट्रेंड अपना रहे हैं—पुराने गहनों को एक्सचेंज करके नई ब्राइडल ज्वेलरी बनवाने का. यह न सिर्फ बजट-फ्रेंडली तरीका है बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी बनाए रखता है. तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और सेंको गोल्ड जैसे ब्रांड्स ने भी एक्सचेंज ऑफर्स लॉन्च किए हैं ताकि ग्राहक आसानी से अपने पुराने गहनों को नया रूप दे सकें. वहीं, जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार भारत का वेडिंग मार्केट अब $130 बिलियन के पार पहुंच गया है. इस वीडियो में जानिए कैसे आप बढ़ती गोल्ड प्राइस के बीच स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, कौन-से ज्वेलरी डिजाइन 2025 में ट्रेंड में रहेंगे और शादी की शॉपिंग में पैसे बचाने के आसान तरीके क्या हैं. गोल्ड लवर्स के लिए यह वीडियो मिस न करें!