IMF के बाद वर्ल्‍ड बैंक को भी भारत की ग्रोथ स्‍टोरी पर भरोसा, 7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का लगाया अनुमान

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाया है. बैंक के अनुसार देश की जीडीपी इस फाइनेंशियल ईयर 2025 में 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. कृषि में सुधार होने से के अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है.

वर्ल्ड बैंक

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाया है. बैंक के अनुसार देश की जीडीपी इस फाइनेंशियल ईयर 2025 में 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार कृषि सेक्टर में सुधार और ग्रामीण मांगों में बढ़ोतरी के बदौलत भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने की संभावना है.

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद भारत की ग्रोथ रेट मजबूत बनी हुई है. विश्व बैंक ने इंडियन डेवलपमेंट अपडेट में कहा कि भारत की जीडीपी में 7 प्रतिशत की ग्रोथ होने की उम्मीद है. कृषि में सुधार के कारण अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है. कृषि में सुधार होने से किसानों का बजट भी सुधरेगा, जिसकी बदौलत किसानों की भूमिका जीडीपी ग्रोथ में बढ़ जाएगी.

आईएमएफ ने भी 7 प्रतिशत ग्रोथ रेट होने का लगाया अनुमान

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में बदलाव किया है. आईएमएफ ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ 2024-25 में 7 प्रतिशत तक रहेगी. इसके पीछे के कारण पर बात करते हुए आईएमएफ ने कहा कि देश में लगातार कृषि सेक्टर में सुधार हो रहा है. कृषि में सुधार होने से किसानों की आमदनी भी बेहतर होगी, जिससे किसान अपने हिस्से का समान, जरूरी चीजे खरीदकर जीडीपी बढ़ाने में अपना योगदान देंगे.
आईएमएफ डब्ल्यूईओ में अपडेट में कहा गया है कि भारत की जीडीपी को लेकर लगाए अनुमान में परिवर्तन किया गया है. इससे पहले अप्रैल में किए गए आईएमएफ के पिछले अनुमान में वित्त वर्ष 26 के लिए 6.5 प्रतिशत की धीमी वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. हालांकि उसमें अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने भी फाइनेंशियल ईयर2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्ठा में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. RBI ने 7.2 प्रतिशत की दर से जीडीपी में ग्रोथ होने की संभावना जताई है.