Indigo की दिल्ली-चेन्नई से चलने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द, 1000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, 2.8% टूटे शेयर
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo ने दिल्ली एयरपोर्ट से आज आधी रात (12 बजे तक) तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. केबिन क्रू की भारी कमी और नए FDTL नियमों के कारण पिछले कई दिनों से 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सिर्फ 8.5% रह गया. कैंसिलेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद Indigo की पैरेंट कंपनी के स्टॉक 7% से ज्यादा टूट चुका है.
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट से आज मध्यरात्रि यानी 5 दिसंबर की रात 12 बजे तक सभी डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. साथ ही चेन्नई से उड़ने वाली सभी विमान को शाम 6 बजे तक के लिए कैंसिल कर दी गई है. पिछले कई दिनों से चल रही फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की मार झेल रही इंडिगो की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. केबिन क्रू की कमी और नए ड्यूटी-टाइम नियमों के कारण पैदा हुई इस अस्थिरता से यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कंपनी का शेयर लगातार गिर रहा है.
देशभर में 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द
पिछले कुछ दिनों में इंडिगो ने 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं. केवल शुक्रवार को ही 400 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. बेंगलुरु में सुबह तक 100 से ज्यादा और हैदराबाद में 90 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत सभी बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. 4 दिसंबर को इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस महज 8.5% रह गया, जो किसी भी बड़ी एयरलाइन के लिए अब तक का सबसे खराब आंकड़ा है.
केबिन क्रू की कमी और नए नियमों के कारण बढ़ी परेशानी
कैंसिलेशन के पीछे की मुख्य वजह केबिन क्रू की भारी कमी और हाल में लागू हुए नए FDTL (Flight Duty Time Limitations) नियम हैं. नए नियमों के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लैंडिंग की संख्या सीमित कर दी गई है. इस कारण इंडिगो को अपनी रोस्टरिंग फिर से बनानी पड़ रही है, जिससे बड़े पैमाने पर शेड्यूल गड़बड़ा गया.
DGCA से दो महीने की छूट मांगी
इंडिगो ने DGCA से 10 फरवरी 2026 तक A320 ऑपरेशंस के लिए रात के ड्यूटी नियमों में छूट देने की गुहार लगाई है. एयरलाइन का कहना है कि यह छूट यात्रियों की असुविधा कम करने और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए जरूरी है. DGCA ने बताया कि इंडिगो ने आश्वासन दिया है कि 10 फरवरी 2026 तक सभी सुधार कर पूरी तरह सामान्य ऑपरेशन बहाल कर लिया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि विमान नियामक DGCA छूट देने की योजना बना रही है.
शेयरों में भारी गिरावट, निवेशक नाराज
लगातार उड़ान कैंसिल होने की खबरों ने इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर को तगड़ा झटका दिया है. शुक्रवार को BSE पर शेयर 2.8% टूटकर ₹5,284.5 पर कारोबार कर रहा था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 7% से ज्यादा गिर चुके हैं.