मार्च में औद्योगिक उत्पादन ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन FY25 में स्लो रही ग्रोथ

Index of Industrial Production: IIP में 40 फीसदी वेटेज वाले कोर सेक्टर में 3.8 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) में बढ़ोतरी महीने के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योगों में मामूली तेजी के बाद हुई है.

औद्योगिक उत्पादन बढ़ा. Image Credit: Getty image

Index of Industrial Production: मार्च में औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा पिछले महीने यानी फरवरी के मुकाबले बेहतर हुआ है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें सुस्ती देखने को मिली है. मार्च के महीने में औद्योगिक उत्पादन तीन फीसदी बढ़ा. जबकि पिछले साल इसी महीने में औद्योगिक उत्पादन में 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. सरकारी आंकड़े अनुसार, औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि बीते वित्त वर्ष 2024-25 में सुस्त पड़कर चार फीसदी रही, जो एक साल पहले 5.9 फीसदी थी. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) में बढ़ोतरी महीने के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योगों में मामूली तेजी के बाद हुई है.

कोर सेक्टर ग्रोथ

IIP में 40 फीसदी वेटेज वाले कोर सेक्टर में 3.8 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई. फरवरी में यह आंकड़ा 3.4 फीसदी था. मार्च में स्टील, सीमेंट और बिजली उत्पादन में तेजी आई. स्टील सेक्टर में मार्च में 6.9 फीसदी की तुलना में 7.1 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि सीमेंट में फरवरी में 10.8 फीसदी की तुलना में 11.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई. बिजली क्षेत्र में सबसे बड़ी उछाल देखी गई, जो 3.6 फीसदी से 6.2 फीसदी रही, क्योंकि बढ़ते तापमान ने उपभोक्ता की मांग को बढ़ा दिया है.

वित्त वर्ष 25 में औद्योगिक प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में भारत का औद्योगिक प्रदर्शन पिछले वर्ष के 5.9 फीसदी की तुलना में 4 फीसदी रहा था. शहरी डिमांड के आंकड़े को बयां करने वाले नॉन-ड्यूरेबल वस्तुओं में वर्ष के ज्यादातर समय में गिरावट आई, जबकि ग्रामीण मांग को प्रतिबिंबित करने वाले कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुओं में बेहतर परिणाम देखने को मिले.

वित्त वर्ष 2025 में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ धीनी रही. सरकार को उम्मीद है कि उद्योग पिछले वित्त वर्ष के 12 फीसदी की तुलना में 4 फीसदी से अधिक की ग्रोथ दर्ज करेगा.

इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के अनुसार, टैरिफ और ट्रेड टेंशन के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव के चलचे भारत की आर्थिक ग्रोछ दर और गिरकर 6.2 फीसदी पर आ जाएगी.

यह भी पढे़ं: अब GST के लिए कोर्ट कचहरी के नहीं लगाने होंगे चक्कर, बन गया GSTAT; फटाफट होगा फैसला