इंफोसिस के कर्मचारियों पर फिर गिरी गाज, 240 ट्रेनियों को नौकरी से निकाला
इंफोसिस ने फिर से अपने 240 नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ये कर्मचारी कंपनी की परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए. इससे पहले फरवरी में भी 300 से ज्यादा ट्रेनी को इसी वजह से निकाला गया था. कंपनी इस समय टैरिफ वार के बीच आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है. इस साल केवल 0 से 3 फीसदी की इनकम बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है.
Infosys Layoffs: Infosys अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इंफोसिस ने फिर से अपने 240 नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ये कर्मचारी कंपनी की परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए. इससे पहले फरवरी में भी 300 से ज्यादा ट्रेनी को इसी वजह से निकाला गया था. कंपनी इस समय टैरिफ वार के बीच बिजनेस चुनौतियों से जूझ रही है. इस साल केवल 0 से 3 फीसदी की इनकम बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है.
ईमेल कर दी जानकारी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार 18 अप्रैल 2025 को इंफोसिस ने इन कर्मचारियों को ईमेल भेजा है. ईमेल में कहा गया, “आपके आखिरी टेस्ट के नतीजों के बाद, हम आपको बता रहे हैं कि आपने बहुत कोशिशों, एक्स्ट्रा टाइम और तीन मौकों के बावजूद ‘जेनरिक फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम’ की शर्तें पूरी नहीं की.” कंपनी ने इन कर्मचारियों की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इंफोसिस ने कहा कि वे नई नौकरी खोजने में मदद के लिए प्रोफेशनल आउट प्लेसमेंट सर्विसेज देंगे.
यह भी पढ़ें: इंफोसिस देगी 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी, कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा रही है कंपनी
मुफ्त ट्रेनिंग देगी कंपनी
इन कर्मचारियों को दो ऑप्शन दिए गए हैं. पहला कि वे इंफोसिस की ओर से मुफ्त बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट ट्रेनिंग ले सकते हैं. इस ट्रेनिंग के बाद वे इंफोसिस बीपीएम लिमिटेड में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरा, अगर वे आईटी में करियर बनाना चाहते हैं तो वे इंफोसिस की ओर से मुफ्त आईटी फंडामेंटल्स ट्रेनिंग ले सकते हैं.
एक महीने की सैलरी
बता दें कि निकाले गए कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी, रहने की सुविधा और mysuru से बेंगलुरु या जाने के लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा. 17 अप्रैल 2025 को करीब 730 ट्रेनी ने 21 अक्टूबर 2024 को शुरू हुए बैच के लिए अपनी तीसरी और आखिरी परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें: Infosys Q4 Results: इंंफोसिस का मुनाफा 12 फीसदी घटा, कंपनी ने किया इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Latest Stories
अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने ₹4,462 करोड़ की नई संपत्ति को किया अटैच, कुल जब्ती ₹7,500 करोड़ के पार
Rupee vs Dollar: फिर कमजोर हुआ रुपया, ऑल टाइम लो के करीब पहुंचा, 88.75 पर बंद
20 साल में 50X बढ़ा भारत का BFSI सेक्टर, GDP में 27% योगदान; जानें बैंकिंग से लेकर इंश्योरेंस तक की ग्रोथ स्टोरी
