IPL Auction 2025 में इन खिलाड़ियों की लगी कम बोली, सचिन तेंदुलकर के बेट भी हैं शामिल
कुणाल राठौर का बेस प्राइस ₹30 लाख है. राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए बोली लगाई और उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा. इसी तरह लिजाद विलियम्स बिकने वाले अगले खिलाड़ी हैं. उनकी कीमत ₹75 लाख है. मुंबई इंडियंस एकमात्र टीम है जिसने बोली लगाई और लिजाद विलियम्स एमआई के खिलाड़ी बन गए.

आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ₹27 करोड़ में खरीदा है. दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर ₹26.75 करोड़ का निवेश किया और उन्हें लीग का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. जबकि, पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को ₹18-18 करोड़ में खरीदा. इसी तरह वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹23.75 करोड़ में खरीदा.
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपरोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी की नीलामी हो गई है. उनकी बेस बोली ₹2 करोड़ है. आरसीबी इस तेज़ गेंदबाज़ के लिए बोली लगाने वाली एकमात्र टीम है और उन्होंने उसे पा लिया. अब एनगिडी आरसीबी के नए खिलाड़ी बन गए. वहीं, मोथित राठी का बेस प्राइस ₹30 लाख है. केवल आरसीबी ने ही अपनी बोली बढ़ाई है. कोई अन्य टीम इच्छुक नहीं है और मोहित राठी आरसीबी में चले गए. आईपीएल नीलामी 2025 में कुलवंत खेजरोलिया का बेस प्राइस ₹30 लाख है. गुजरात टाइटन्स एकमात्र टीम है जो उनमें रुचि दिखाई है और उन्हें उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया.
कुणाल राठौर का बेस प्राइस ₹30 लाख
कुणाल राठौर का बेस प्राइस ₹30 लाख है. राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए बोली लगाई और उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा. इसी तरह लिजाद विलियम्स बिकने वाले अगले खिलाड़ी हैं. उनकी कीमत ₹75 लाख है. मुंबई इंडियंस एकमात्र टीम है जिसने बोली लगाई और लिजाद विलियम्स एमआई के खिलाड़ी बन गए.
ये भी पढ़ें- IPL में सबसे कम उम्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, इस टीम में होंगे शामिल
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन के लिए बोली लगाई
खास बात यह है कि अर्जुन तेंदुलकर की नीलामी ₹30 लाख में हुई है. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन के लिए बोली लगाई और किसी अन्य टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. और अर्जुन तेंदुलकर अपनी पुरानी टीम में वापस चले गए. वहीं, त्रिपुराना विजय की नीलामी ₹30 लाख में हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने ₹30 लाख के आधार मूल्य पर खिलाड़ी के लिए बोली लगाई. डीसी ने खिलाड़ी को खरीदा, क्योंकि उनके पास कोई अन्य प्रतिस्पर्धा नहीं है. इनके अलावा न्यूजीलैंड के बेवॉन जैकब्स की नीलामी भी ₹30 लाख में हई है. केवल मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ी के लिए बोली लगाई. उनके पास कोई अन्य प्रतिस्पर्धा नहीं है और खिलाड़ी को MI को बेच दिया गया.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य और जीवन बीमा सेवाओं ने भर दिया सरकार का खजाना, GST से कमाई में 680 फीसदी
Latest Stories

रिटेल में सोना 590 रुपये बढ़ा, MCX पर भी तेजी, चांदी 106,360 रुपये पर फ्लैट, जानें शहरों के भाव

सेना को मिलेगा 100000 करोड़ का सपोर्ट, नए अवतार में सुखोई, स्पाई प्लेन और खतरनाक QRSAM होंगे शामिल

Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा
