IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, आधार-वेरिफाइड यूजर्स के लिए 16 घंटे खुली रहेगी विंडो, जानें टाइमिंग
भारतीय रेलवे ने IRCTC टिकट बुकिंग नियमों में कुछ बदलाव किये हैं, अब आधार-वेरिफाइड यूजर्स को रिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. यह विंडो 29 दिसंबर 2025 से चरणबद्ध तरीके से बढ़कर 12 जनवरी 2026 तक 16 घंटे की हो जाएगी.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए IRCTC ने ट्रेन टिकट बुक करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब आधार-वेरिफाइड IRCTC यूजर्स को जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए पहले से ज्यादा समय मिलेगा. यह नया नियम 29 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है और इसे चरणबद्ध तरीके से 12 जनवरी 2026 तक बढ़ाया जाएगा. इस बदलाव के तहत बुकिंग के लिए टिकट विंडो को बढ़ाकर कुल 16 घंटे कर दिया गया है.
क्या बदला है नया नियम?
- अब तक रिजर्व्ड टिकट बुकिंग के पहले कुछ घंटों में भारी ट्रैफिक और तकनीकी दिक्कतें सामने आती थीं. नए नियम के तहत, शुरुआती घंटों में केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. यह समय सीमा धीरे-धीरे बढ़ाकर 16 घंटे तक की जा रही है. 29 दिसंबर 2025 से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल आधार-प्रमाणित IRCTC यूजर्स ही ऑनलाइन रिजर्व्ड टिकट बुक कर सकेंगे। बिना आधार सत्यापन वाले यूजर्स दोपहर 12 बजे के बाद बुकिंग कर पाएंगे.
- 5 जनवरी 2026 से बुकिंग विंडो को और समय के लिए बढ़ाया जाएगा. इस दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति होगी. वहीं, बाकी यूजर्स शाम 4 बजे के बाद ही बुकिंग कर सकेंगे.
- इसके बाद 12 जनवरी 2026 से चरणबद्ध प्रक्रिया के अंतिम चरण में सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक का पूरा समय आधार-वेरिफाइड यूजर्स के लिए रहेगा.
| तारीख | समय अवधि |
|---|---|
| 29 दिसंबर 2025 | सुबह 8:00 – दोपहर 12:00 |
| 5 जनवरी 2026 | सुबह 8:00 – शाम 4:00 |
| 12 जनवरी 2026 | सुबह 8:00 – रात 12:00 |
किस पर नहीं पड़ेगा असर
रेलवे ने साफ किया है कि कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों से रिजर्व्ड टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा. यह नियम केवल ऑनलाइन/IRCTC ऐप के जरिए बुकिंग पर लागू है.
क्यों जरूरी है यह बदलाव
भारतीय रेलवे का मानना है कि इस कदम से फर्जी/एजेंट बुकिंग पर रोक लगेगी और शुरुआती घंटों में सर्वर पर दबाव कम होगा. वहीं, आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी. कुल मिलाकर, यह बदलाव उन यात्रियों के लिए राहत है जो समय पर टिकट बुक करने में दिक्कत झेलते थे.
आधार को IRCTC से कैसे लिंक करें
जिन यात्रियों ने अभी तक आधार वेरिफिकेशन नहीं किया है, वे IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग-इन कर ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर आधार नंबर लिंक कर सकते हैं. वेरिफिकेशन पूरा होते ही नया समय-लाभ अपने-आप मिल जाएगा.