15% की साप्ताहिक तेजी के बाद झटका, ₹2.54 लाख से टूटकर ₹2.32 लाख पर आई चांदी, सोना के भाव में भी गिरावट

कीमती धातुओं के बाजार में अचानक तेज हलचल देखने को मिली है. ऊंचे स्तरों के बाद निवेशकों का रुख बदला है, जिससे कीमतों में दबाव दिखा. वैश्विक बाजार के संकेत और मुनाफावसूली ने इस उतार-चढ़ाव को और तेज कर दिया है.

सोने और चांदी की कीमत Image Credit: FreePik

Gold and Silver Price: कीमती धातुओं के बाजार में सोमवार को अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद सोना और चांदी दोनों में मुनाफावसूली हावी हो गई, जिससे कीमतों में तेज गिरावट आई. पिछले कुछ दिनों की जोरदार तेजी के बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर लाभ बुक करना बेहतर समझा, जिसका असर सीधे वायदा बाजार पर दिखा.

MCX पर चांदी रिकॉर्ड से फिसली

सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी करीब 3 फीसदी टूटकर 2.32 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास आ गई. इससे पहले, दिन की शुरुआत में चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलो का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ था. रिकॉर्ड हाई के बाद निवेशकों ने तेजी से मुनाफावसूली शुरू की, जिससे कीमतों में दबाव आ गया.

Multi Commodity Exchange (MCX) पर चांदी के फ्यूचर्स 7,124 रुपये यानी करीब 2.97 फीसदी गिरकर 2,32,663 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर तक पहुंच गए. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही चांदी करीब 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुकी थी.

सोने की चमक भी फीकी पड़ी

सोने में भी इसी तरह का रुख देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाने के बाद सोने की कीमतें मुनाफावसूली के चलते फिसल गईं. चार दिन की लगातार तेजी टूट गई और सोना करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ. सोने के फ्यूचर्स 1,497 रुपये या 1.07 फीसदी गिरकर 1,38,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. इससे पहले शुक्रवार को सोने ने 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया था.

एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट साउमिल गांधी के मुताबिक, रिकॉर्ड रैली के बाद सोना और चांदी दोनों में प्रॉफिट बुकिंग स्वाभाविक है. उनका कहना है कि ऊंचे टाइम फ्रेम पर ये दोनों धातुएं ओवरबॉट जोन में थीं, जो एक हेल्दी करेक्शन का संकेत देता है. उन्होंने यह भी कहा कि महीने और साल के अंत में निवेशक अपने पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करते हैं, जिससे आगे भी कीमतों पर दबाव रह सकता है.

वैश्विक बाजार से भी दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही रुझान दिखा. COMEX पर चांदी के मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट में तेज गिरावट आई और भाव 4.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 73.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. इससे पहले चांदी ने 80 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार करते हुए 82.67 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों ने भारतीयों को किया मालामाल, घर में रखा सोना 4.5 लाख करोड़ डॉलर के पार, GDP को भी दे दी मात

सोना भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर हुआ और फरवरी डिलीवरी वाला कॉन्ट्रैक्ट करीब 1.6 फीसदी गिरकर 4,480 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना और चांदी फिलहाल ठहराव और करेक्शन के दौर में नजर आ रहे हैं. जानकार मानते हैं कि यह गिरावट लंबी अवधि के ट्रेंड को कमजोर नहीं करती, बल्कि आगे की चाल के लिए जमीन तैयार कर सकती है.

Latest Stories

Weather update 30 Dec: साल के आखिरी दिनों में ठंड का ट्रिपल अटैक, यूपी–दिल्ली में ‘कोल्ड डे’, घने कोहरे से थमी रफ्तार

बैंकिंग फ्रॉड की रकम में 30 फीसदी का इजाफा, लेकिन मामलों की संख्या घटी; जानें- कितने हजार करोड़ की हुई धोखाधड़ी

IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, आधार-वेरिफाइड यूजर्स के लिए 16 घंटे खुली रहेगी विंडो, जानें टाइमिंग

डॉलर के मुकाबले फिर से 90 के करीब रुपया, एक दिन में 8 पैसे की कमजोरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली बनी बड़ी वजह

दो साल के हाई लेवल पर इंडस्ट्रियल आउटपुट ग्रोथ, नवंबर में 6.7 फीसदी पर पहुंची

मोदी सरकार ने रिलायंस–BP से मांगा ₹2.5 लाख करोड़ का हर्जाना, कम गैस उत्पादन पर बड़ा एक्शन